ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइडेन के आने से रिश्तों में सुधार का भ्रम छोड़ दें- चीनी एडवाइजर

चीनी सरकार के एडवाइजर ने कहा- एक डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंट युद्ध शुरू कर सकता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी चुनावों में जो बाइडेन की जीत और डोनाल्ड ट्रंप की हार के बाद चीन में काफी चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. चीन के लोगों और कई नेताओं को ये लगता है कि बाइडेन के आने से चीन और अमेरिका के रिश्तों में मिठास आ सकती है, लेकिन उनकी इस गलतफहमी को चीन की ही सरकार के एडवाइजर ने खत्म कर दिया है. एडवाइजर ने कहा है कि चीन को ये भ्रम छोड़ देना चाहिए कि बाइडेन प्रशासन में अमेरिका के साथ रिश्ते खुद ही ठीक हो जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

थिंक टैंक एडवांस स्टडीज ऑफ ग्लोबल एंड कंटेपररी चाइना स्टडीज के डीन जेंग यंगनेन ने कहा कि चीन की सरकार को अमेरिका के साथ रिश्तों को ठीक करने के लिए हर मौके का सही इस्तेमाल करना होगा. उन्होंने आगे कहा,

पुराने अच्छे दिन खत्म हो गए, अमेरिका में कोल्ड वॉर का कहर कई सालों तक रहा और वो रातोंरात खत्म नहीं हो सकता है.

0

युद्ध शुरू कर सकता है डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंट

जेंग यंगनेन को हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश की रणनीति को लेकर सलाहकार के तौर पर चुना था. जेंग ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर कहा कि वो राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद चीन के साथ रिश्तों को सुधारने की कोशिश नहीं करेंगे, क्योंकि इससे अमेरिका के लोगों की भावनाएं भी जुड़ी हैं. उन्होने कहा कि, मुझे नहीं लगता है कि बाइडेन इसे लेकर कुछ भी कर सकते हैं.

लेकिन चीनी सरकार के एडवाइजर ने ये भी कहा कि अगर बाइडेन ऐसे घरेलू मुद्दों को नहीं सुलझा पाते हैं तो वो एक काफी कमजोर राष्ट्रपति कहलाएंगे. उन्होंने कहा-

अगर हम कहते हैं कि ट्रंप डेमोक्रेसी और फ्रीडम को प्रमोट करने में दिलचस्पी नहीं रखते थे, तो बाइडेन इसके ठीक उलट हैं. ट्रंप युद्ध में दिलचस्पी नहीं रखते, लेकिन एक डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंट युद्ध शुरू कर सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन और अमेरिका के रिश्ते

बता दें कि अमेरिका और चीन के रिश्ते पिछले कुछ समय से लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना महामारी को लेकर अमेरिका ने चीन पर कई आरोप लगाए और खुलकर सभी देशों से उसका विरोध करने को कहा. इसके अलावा ट्रेड को लेकर भी कई प्रतिबंध लगाए गए. अमेरिका ने चीन और हॉन्ग-कॉन्ग में मानवाधिकार उल्लंघन पर भी खुलकर बयान दिए हैं. इसीलिए अब चीन को उम्मीद है कि बाइडेन प्रशासन में कुछ बदलाव दिखेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×