ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का सरप्राइज तिब्बत दौरा, मीडिया कवरेज भी नहीं

राष्ट्रपति के रूप में शी जिनपिंग का यह पहला तिब्बत दौरा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) तिब्बत की अघोषित यात्रा पर है. इंटरनेशनल कैंपेन फॉर तिब्बत (आईसीटी) ने चीनी सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो क्लिप में दिखाया कि शी जिनपिंग निंगत्री शहर में लोगों को संबोधित करते हुए, ल्हासा के बरखोर इलाके में एक दुकान से बाहर निकलते हुए और टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वो दलाई लामा के पारंपरिक शीतकालीन निवास पोटाला पैलेस के सामने 'तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के लिए स्मारक' के पास लोगो को संबोधित कर रहे हैं.यह स्पस्ट नहीं है कि दौरा पूरा हुआ है या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शी जिनपिंग जब चीन के उपराष्ट्रपति थे तब उन्होंने पिछली बार 2011 में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र का दौरा किया था, जो तिब्बत के लगभग आधे हिस्से में फैला है.वहीं, उन्होंने ल्हासा, निंगत्री और शिगात्से का दौरा भी किया.

आईसीटी ने कहा, "चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तिब्बत यात्रा इस बात का संकेत है कि चीनी नीतिगत विचारों में तिब्बत का कितना ऊंचा स्थान है, यह देखते हुए कि यह यात्रा तिब्बत की 'शांतिपूर्ण मुक्ति' के झूठे दावे की 70वीं वर्षगांठ से जुड़ी है"

"जब भीषण बाढ़ चीन के हेनान प्रांत को प्रभावित कर रही थी, उस दौरान शी जिनपिंग तिब्बत में थे.हालांकि, जिस तरह से यात्रा का आयोजन किया गया और यात्रा के किसी भी लाइव राज्य मीडिया कवरेज की पूर्ण अनुपस्थिति से संकेत मिलता है कि तिब्बत एक संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है और यह भी कि चीनी अधिकारियों को तिब्बती लोगों के बीच उनकी वैधता पर भरोसा नहीं है"
आईसीटी

जनता को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अगले 100 वर्षों के लिए काम करना चाहिए- शी जिनपिंग

आईसीटी ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि शी जिनपिंग 20 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी तिब्बत के निंगत्री में मेनलिंग हवाई अड्डे पर पहुंचे थे.

शी जिनपिंग ने निंगत्री में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल पहले, जब वह 17 सूत्री समझौते की 60वीं वर्षगांठ को चिह्न्ति करने के लिए चीनी सरकार के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के रूप में आए थे, तो वह पहले ल्हासा गए थे.लेकिन इस बार, उन्होंने कहा, वह पहले निंगत्री में लोगों से मिलने आए, और उनसे कहा कि एक भी जातीय समूह को पूरी तरह से आधुनिक समाजवादी चीन बनाने के प्रयासों में पीछे नहीं रहना चाहिए.

शी जिनपिंग ने कहा कि जनता को चीन के कायाकल्प और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अगले 100 वर्षों के लिए काम करना चाहिए.

राष्ट्रपति को ल्हासा में पोटाला पैलेस के सामने एक सभा को संबोधित करते हुए भी देखा गया , जहां उन्होंने कहा कि "जब तक हम कम्युनिस्ट पार्टी का अनुसरण करते हैं और जब तक हम चीनी विशेषताओं के साथ समाजवाद के मार्ग पर चलते हैं, हम निश्चित रूप से योजना के अनुसार चीनी राष्ट्र का महान कायाकल्प महसूस करेंगे"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिब्बत के लिए सरप्राइज दौरा,मीडिया कवरेज भी नहीं 

तीन अलग-अलग स्रोतों ने आईसीटी को बताया कि ल्हासा में उनके परिचितों ने पिछले कई दिनों में असामान्य गतिविधियों और उनके आंदोलन की निगरानी की सूचना दी, जो एक महत्वपूर्ण नेता की यात्रा का संकेत देता है.

लोगों ने बिना किसी स्पष्ट कारण के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा उनकी गतिविधियों की जांच करने के लिए कॉल प्राप्त करने की सूचना दी. ल्हासा के कई हिस्सों में सड़कें अवरुद्ध कर दी गईं, और ल्हासा शहर के अधिकारियों ने 21 जुलाई से 17 अगस्त तक ल्हासा में ड्रोन और पतंगों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की.

हालांकि शी की कहीं भी यात्रा के लिए भारी सुरक्षा की उम्मीद होती है. यह असामान्य है कि चीनी राज्य मीडिया ने भी उनके निंगत्री और ल्हासा की यात्रा के बारे में रिपोर्ट नहीं की, जबकि उनके आगमन के दो दिन पहले ही हो चुके हों.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×