चीन में आयोजित 18th इंटरनैशनल हाई टेक फेयर में मौजूद रोबोट ने एक दर्शक को घायल कर दिया. 'लिटिल चबी' नाम के रोबोट ने अचानक अपना ग्लास तोड़ा और एक आदमी पर हमला कर दिया. घायल आदमी को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस हाई टेक फेयर में रोबॉट की मार्केटिंग, एक एजुकेशन टूल के रूप में की जा रही थी. जहां रोबॉट की कीमत 13000 युआन बताई जा रही थी.
चीन के फेयर में इस हादसे के बाद लोगों ने ट्विटर पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरु कर दी. लोगों ने सवाल किया कि क्या अब रोबॉटों ने इंसानों पर हमला करना शुरु कर दिया है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)