ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहिंग्या संकट: म्यांमार पर बैन लगाने की तैयारी में अमेरिका  

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कार्यालय छोड़ने के कुछ दिन पहले म्यांमार में सुधार का हवाला देकर सरकारी बैन हटा लिए थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका मौजूदा रोहिंग्या संकट की वजह से म्यांमार, खासकर उसकी सेना पर बैन लगाने पर विचार कर रहा है. एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से सोमवार को जारी बयान में म्यांमार के रखाइन प्रांत में 25 अगस्त को फैली हिंसा के बाद 600,000 रोहिंग्या मुस्लिमों के भागकर बांग्लादेश जाने पर चिंता जताई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हम म्यांमार के रखाइन प्रांत में हाल की घटनाओं, रोहिंग्या और दूसरे समुदायों के खिलाफ हिंसा और दुर्व्यवहार को लेकर गहरी चिंता में हैं. ये बहुत जरूरी है कि गैर-राजकीय तत्वों और तथाकथित स्वयंभू समाज रक्षकों समेत निजी या संस्थागत रूप से जो भी इन अत्याचारों के लिए जिम्मेदार है, उन पर कार्रवाई की जाए.
एफे न्यूज की रिपोर्ट में अमेरिकी विदेश विभाग का बयान
0

अमेरिका ने कहा है कि वो वैश्विक मेग्निट्स्की कानून को लागू करने पर विचार कर रहा है जिसमें दुनिया में कहीं भी मानवधिकार उल्लंघन के लिए दोषी लोगों के वीजा को रद्द करना और दूसरे और भी कई बैन शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले से ही सेना की मदद है बंद

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पहले ही रखाइन प्रांत में म्यांमार की सेना को मदद करनी बंद कर दी है और वाशिंगटन में किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सेना के कमांडरों के बुलावे वापस ले लिए हैं. इतना ही नहीं कई शीर्ष जनरलों और पूर्व सदस्यों के वीजा पर मिली छूट को भी रद्द कर दिया गया है.

बयान के मुताबिक, अमेरिका अपने गठबंधन सहयोगियों से संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र मानवधिकार परिषद पर रखाइन संकट के लिए जिम्मेदार लोगों पर जवाबदेही तय करने पर विचार कर रहा है.

2017 की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कार्यालय छोड़ने के कुछ दिन पहले म्यांमार में मानवधिकार स्थितियों में सुधार का हवाला देकर सरकारी बैन हटा लिए थे.

(-इनपुट IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×