ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस से चीन में अब तक 80 लोगों की मौत, 461 की हालत गंभीर

रविवार तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो चुकी है, वहीं 51 लोग ठीक भी हुए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि रविवार रात तक देश में नोवल कोरोनावायरस (2019-एनसीओवी) जनित निमोनिया के 2,744 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 461 लोगों की हालत गंभीर है. इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो चुकी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 769 नए मामलों की पुष्टि हुई है, 3,806 संदिग्ध मामले आए हैं और 24 लोगों (सभी हुबेई में) की मौत हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार तक इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो चुकी है, वहीं 51 लोग ठीक भी हुए हैं और 5,794 लोग अभी भी संदिग्ध मरीज बने हुए हैं.

आयोग ने कहा कि वायरस के शिकार लोगों के संपर्क में आने वाले 32,799 लोगों पर नजर रखी गई है. उसके मुताबिक, इनमें से 30,453 मेडिकल निरीक्षण से गुजर रहे हैं और 583 लोगों को रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया.

इसके अलावा विशेष प्राशासनिक क्षेत्रों- हांगकांग में आठ, मकाऊ में पांच और ताईवान में चार मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

चीन के बाहर थाईलैंड में सात मामले, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में चार-चार, जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, अमेरिका, मलेशिया और फ्रांस में तीन-तीन, वियतनाम में दो तथा नेपाल में कोरोनावायरस के एक मामले की पुष्टि हुई है.

0

चीन में इस बीमारी के चलते भारतीय दूतावास ने दो हेल्पलाइन भी शुरू की हैं. विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट कर बताया, ‘‘बीजिंग स्थित हमारा दूतावास भारतीयों के स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर रखे हुए है. कृपया स्थिति की अधिक जानकारी के लिए (ट्विटर पर) @EOIBeijing को देखें .’’

उन्होंने बीजिंग में भारतीय दूतावास के ट्वीट को भी रिट्वीट किया. भारतीय मिशन ने ट्वीट में लिखा था,‘‘ बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास वुहान शहर सहित हुबेई प्रांत में भारतीयों के साथ लगातार सम्पर्क में है, विशेषकर छात्र समुदाय के साथ..ताकि उनके स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर रखी जा सके.’’ अन्य कदमों एवं प्रक्रिया के संबंध में चीनी अधिकारियों के साथ भी सम्पर्क में है. चीन में भारतीयों की हरसंभव मदद करने के लिए +8618612083629 और +8618612083617 दो हेल्पलाइन भी चालू हैं.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×