ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रुडो की पत्नी से हैंक्स तक,कोरोनावायरस की चपेट में ये हस्तियां

कनाडा के PM जस्टिन ट्रुडो की पत्नी सोफी से लेकर टॉम हैंक्स जैसी बड़ी हस्तियां भी संक्रमण से बच नहीं पाए हैं.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोनावायरस संक्रमण दुनिया के 120 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे एक महामारी घोषित किया है. कोरोनावायरस से अब तक 4900 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 135000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की पत्नी सोफी से लेकर ऑस्कर अवार्ड विनर टॉम हैंक्स जैसी बड़ी हस्तियां भी इसके संक्रमण से बच नहीं पाई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा के PM ट्रुडो की पत्नी में दिखे COVID-19 जैसे लक्षण

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो और उनकी पत्नी सोफी ने खुद के आइसोलेटेड रहने की बात कही है. ट्रुडो की पत्नी सोफी ग्रीगोइरे ट्रुडो बुधवार को ब्रिटेन से लौटी थीं और उनमें कोरोनावायरस से संक्रमण जैसे लक्षण दिखे थे, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने एहतियात के तौर पर ये फैसला लिया है. ट्रुडो ने एक पोस्ट में बताया कि सोफी अभी अच्छा महसूस कर रही हैं मगर COVID-19 रिपोर्ट्स के आने तक वो सारा काम घर से ही करेंगे.

कोरोनावायरस की चपेट में ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस

ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस का भी कोरोनावायरस संक्रमण पॉजिटिव आया है. उन्होंने सभी ऐहतियात लेते हुए खुद को अपने घर में सभी से अलग कर लिया है.

बीबीसी के रिपोर्ट के मुताबिक एक बयान में उन्होंने कहा, “इंग्लैंड का स्वास्थ्य विभाग मुझसे मुलाकात करने वाले सभी लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है. उनकी हिदायत मानते हुए मेरा विभाग और मेरा दफ्तर कुछ दिनों तक बंद रहेगा.”

हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी भी कोरोनोवायरस पॉजीटिव

हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजीटिव आया है. टॉम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान वो इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं.

टॉम ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ एक एल्विस प्रेसली फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे. उन्हें वहां से लौटते वक्त सर्दी, थकान और शरीर पर रैशेज जैसी दिक्कतें होने लगी. हर जगह कोरोना का टेस्ट हो रहा है, हमारा भी किया गया था और हम इस टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पेन की मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित

स्पेन की मिनिस्टर ऑफ इक्वलिटी आइरीन मोन्टेरो भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं. उन्हें उनके साथी और उप प्रधानमंत्री पैब्लो इग्लेसियास के साथ अलग रखा गया है. स्पेन की सरकार ने सभी सदस्यों की जांच कराने का भी फैसला लिया है.

फुटबॉल क्लब आर्सेनल के मैनेजर कोरोनावायरस से संक्रमित

ब्रिटेन के फुटबॉल क्लब आर्सेनल के मैनेजर मिकेल अर्टेटा को भी कोरोनावायरस संक्रमण में पॉजीटिव पाया गया है. फिलहाल सभी तरह की ट्रेनिंग को रोक दिया गया है और पूरी-टीम को सेल्फ- आइसोलेशन में रखा गया है.

ईरान पर कोरोनावायरस का कहर

चीन के बाद ईरान में कोरोनावायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ईरान में 400 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है जबकि 10000 से ज्याद लोग संक्रमित हैं. बीमारी की चपेट में आने से ईरान के एक सांसद मोहम्मद अली रमजानी की मौत हो गई है, वहीं स्वास्थ्य मंत्री समेत कई लोग निगरानी में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×