ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन में 10,000 मौत,वो 10 देश जहां सबसे ज्यादा है कोरोना का कहर

मौत के आंकड़ों के मामले में ब्रिटेन से आगे सिर्फ अमेरिका, इटली, स्पेन और फ्रांस हैं. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस ने दुनिया के 200 से ज्यादा देशों को अपने कब्जे में लिया है. ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,000 पार हो गई है. मौत के आंकड़ों के मामले में ब्रिटेन से आगे सिर्फ अमेरिका, इटली, स्पेन और फ्रांस हैं. ब्रिटेन में 80,000 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

worldometers के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में ब्रिटेन में 5000 नए केस सामने आए हैं और 737 लोगों की मौत हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना से संक्रमित थे, अब वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था, "जांच में जॉनसन संक्रमित पाए गए थे. दस दिन तक लगातार खांसी और बुखार के बाद डॉक्टर की सलाह पर रविवार को उन्हें लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराया गया."

कोरोना वायरस के दुनियाभर में करीब 18 लाख मामले सामने आ चुके हैं. वहीं करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

दुनिया के इन 10 देशों में COVID-19 का सबसे ज्यादा कहर

  1. अमेरिका- कुल केस 545,827; मौतें 21,474
  2. स्पेन- कुल केस 166,019; मौतें 16,972
  3. इटली- कुल केस 156,363; मौतें 19,899
  4. फ्रांस- कुल केस 129,654; मौतें 13,832
  5. जर्मनी- कुल केस 126,656; मौतें 2,908
  6. UK- कुल केस 84,279; मौतें 10,612
  7. चीन- कुल केस 82,052; मौतें 3,339
  8. ईरान- कुल केस 71,686; मौतें 4,474
  9. टर्की- कुल केस 56,956; मौतें 1,198
  10. बेल्जियम- कुल केस 29,647; मौतें 3,600

भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रविवार को 8000 के आंकड़े को पार कर गए और इस महामारी से अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×