ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस:US में पहली मौत, ट्रंप ने इंटरनेशनल टूर पर लगाया बैन  

अमेरिका ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब कोरोनावायरस से देश में मौत का पहला मामला वाशिंगटन राज्य से सामने आया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ईरान से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया और अपने नागरिकों को सलाह दी कि वो दक्षिण कोरिया और इटली के कुछ हिस्सों में न जाएं. अमेरिका ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब कोरोनावायरस से देश में मौत का पहला मामला वाशिंगटन राज्य से सामने आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस से कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला की मौत हो गई और वह काफी अच्छी महिला थी. वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त थीं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में और भी मामले आ सकते हैं लेकिन स्वस्थ लोग ठीक होने में सक्षम हैं.

अमेरिका में अब तक 15 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. 

वहीं दूसरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,

‘‘ घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हमारा देश किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.’’
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होते हुए अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि ट्रंप ने उन विदेशी नागरिकों के अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है जिन्होंने पिछले 14 दिन में ईरान की यात्रा की थी.

अमेरिका ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वह दक्षिण कोरिया और इटली के उन हिस्सों की यात्रा करने से बचें जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. सेंटर फॉर डिसीस कंट्रोल डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड के अनुसार कोरोना वायरस के 22 मामले अमेरिका में अब तक सामने आ चुके हैं.

चीन पर अब भी कहर

चीन में कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटों में 35 जान जा चुकी हैं. कुलमिलाकर COVID-19 से अब तक 2,870 जान जा चुकी हैं. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक अबतक 41,625 लोग बीमारी से उबर चुके हैं. फिलहाल 35,329 लोग कोरोनावायरस के चलते निमोनिया से पीड़ित हैं. इनमें से 7,365 लोगों की स्थिति गंभीर है.

इनपुट:भाषा

यह भी पढ़ें: चीन: पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 35 लोगों की मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×