कोरोना वायरस महामारी ने जहां एक ओर दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है, वहीं इस बीच एक राहत वाली खबर आई है. चीन के जिस शहर से इस महामारी की शुरुआत हुई थी, वो आज कोरोना से मुक्ति की ओर है. चीन के वुहान में अस्पताल में भर्ती आखिरी COVID-19 मरीज को छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद अब अस्पताल में एक भी मरीज भर्ती नहीं है.
हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान कोरोना वायरस का पहला एपिसेंटर था. वायरस का सबसे पहला केस यहीं रिपोर्ट किया गया था और पूरे चीन में सबसे ज्यादा केस भी वुहान में ही सामने आए थे.
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक, वुहान में आखिरी मरीज 24 अप्रैल को ठीक हो गया, जिससे शहर में कोरोना वायरस रोगियों की संख्या जीरो हो गई. हुबेई प्रांत के स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 25 अप्रैल को COVID-19 से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया या इससे किसी की मौत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई. आयोग ने कहा कि वुहान में ठीक होने के बाद 11 कोरोना वायरस मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
“परिणाम, वुहान में स्वास्थ्य कर्मियों के कठिन प्रयासों और उन लोगों की मदद से प्राप्त हुए, जिन्हें वायरस के खिलाफ लड़ाई में शहर की मदद के लिए देशभर से भेजा गया था.”मी फेंग, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के प्रवक्ता
वायरस के खिलाफ इस लंबी लड़ाई के बाद अब वुहान में जिंदगी पटरी पर लौट रही है. हुबेई में ज्यादातर लोग काम पर लौट आए हैं. स्कूल भी जल्द खोले जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुबेई में सीनियर हाई के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की क्लास 6 मई से शुरू हो सकती है.
वायरस से ऐसे लड़ा वुहान
1 करोड़ से ज्यादा आबादी वाला वुहान सेंट्रल चीन का ट्रांसपोर्ट हब है. बढ़ते मामलों के बाद 23 जनवरी को वुहान में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था, जिसमें किसी को भी शहर में घुसने या बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट गाड़ियों को भी रोक दिया गया था और लोगों से अपने घरों में रहने के लिए कहा गया था.
लोकल हेल्थ केयर सिस्टम पर बोझ कम करने के लिए देशभर के 42,000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों को वुहान और हुबेई प्रांत में भेजा गया था. 76 दिनों के बाद 8 अप्रैल को वुहान से लॉकडाउन हटाया गया.
चीनी न्यूज वेबसाइट, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, वुहान में सबसे ज्यादा केस 18 फरवरी को रिपोर्ट किए गए थे, जब पॉजिटिव केसों की संख्या 38,020 हो गई थी और इसमें से करीब 10 हजार क्रिटिकल कंडीशन में थे. चीनी अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद से वुहान में केस कम होते गए.
दुनियाभर में जारी कोहराम
कोरोना वायरस के मामलों और रिसर्च पर नजर रख रही, अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबित, चीन में अब तक 83 हजार से ज्यादा COVID-19 केस रिपोर्ट किए गए. वहीं, 4,637 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई. सबसे ज्यादा मौतें हुबेई में रिपोर्ट की गईं, जहां 4,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के करीब 30 लाख केस सामने आ चुके हैं. अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है. COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां 9 लाख से ज्यादा केस और 54 हजार से ज्यादा मौतें सामने आईं हैं. स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम भी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)