ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस से बचने के लिए इजरायल के पीएम ने दी ‘नमस्ते’ की सलाह

बेंजामिन नेत्यानाहू ने अभिवादन के लिए देशवासियों को सुझाया नया तरीका

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस का कहर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. चीन के अलावा इटली, ईरान, भारत समेत कई देशों में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसी बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यानाहू ने देशवासियों से अभिवादन के लिए भारतीय तरीका- 'नमस्ते' अपनाने के लिए कहा है. पीएम ने कोरोनावायरस से बचने के लिए ऐसा करने के लिए कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यरुशलम में कोरोनोवायरस पर समीक्षा बैठक के बाद नेतन्याहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई उपायों की घोषणा की जाएगी, लेकिन कुछ आसान उपायों को इस्तेमाल में लाया जा सकता है, जैसे कि अभिवादन के लिए हैंडशेक को भारतीय तरीके 'नमस्ते' से रिप्लेस कर सकते हैं.

नेतन्याहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया कि भारतीय लोग कैसे 'नमस्ते' करते हैं.

‘हम एक वैश्विक महामारी के बीच में हैं, लेकिन इजरायल ने बेहतर काम किया है क्योंकि हमने देश में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जल्द कार्रवाई की. हमें इजरायल में बीमारी के प्रसार को कम करने के लिए कठोर कदम उठाने होंगे.’
बेंजामिन नेत्यानाहु, इजरायल के पीएम

अनुपम खेर ने भी दी थी ‘नमस्ते’ की सलाह

इससे पहले, एक्टर अनुपम खेर ने भी लोगों से वायरस से बचने के लिए हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी.

अनुपम ने एक वीडियो रिलीज करते हुए कहा था, 'इंफेक्शन से बचने के लिए मुझे कई लोगों ने हाथ धोने के लिए कहा. मैं ऐसा करता हूं. लेकिन साथ ही मैं अभिवादन के पुराने भारतीय तरीके 'नमस्ते' की भी सलाह देना चाहूंगा. ये हाइजेनिक है, फ्रेंडली है. इसे ट्राई कीजिए.'

भारत में कोरोनावायरस के अब तक 27 मामले सामने आए हैं. इससे पहले, केरल में कोरोनावायरस के 3 मामले सामने आए थे, जो कि अब ठीक हो चुके हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बयान जारी कर कहा कि इस बार राष्ट्रपति भवन में पांपरिक होली कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कोरोनावायरस के चलते किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×