ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: 10 लाख से ज्यादा केस, 54 हजार मौतें- पूरी दुनिया का हाल

दुनियाभर में कोरोना वायरस के केस 10 लाख पार

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस महामारी से दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख पार कर गई है. सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं, जहां संक्रमित केसों की संख्या ढाई लाख पहुंचने वाली है. सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े इटली से हैं, जहां 13,000 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं. स्पेन में भी 10,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से जान गंवा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चीन से शुरू हुई इस महामारी का एपिसेंटर अभी यूरोप है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका इसका एपिकसेंटर हो सकता है. 

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों और रिसर्च को ट्रैक कर रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, 3 अप्रैल तक दुनियाभर में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों की संख्या 10,30,628 है. इसमें से 2 लाख से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, पूरी दुनिया में 54,000 से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं.

सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश

  1. अमेरिका- कुल मामले 2,45,573; मौतें 6,058
  2. स्पेन- कुल मामले 1,17,710; मौतें 10,935
  3. इटली- कुल मामले 1,15,242; मौतें 13,915
  4. जर्मनी- कुल मामले 85,063; मौतें 1,111
  5. चीन- कुल मामले 82, 509; मौतें 3,326
  6. फ्रांस- कुल मामले 59,929; मौतें 5,398
  7. ईरान- कुल मामले 53,183; मौतें 3,294
  8. यूनाइटेड किंग्डम - कुल मामले 34,192; मौतें 2,926
  9. स्विट्जरलैंड- कुल मामले 19,145; मौतें 2,926
  10. टर्की- कुल मामले 18,135; मौतें 356

अमेरिका में एक दिन में 884, तो स्पेन में 932 लोगों की मौत रिकॉर्ड की गई.

भारत में कोरोनावायरस के केसों की संख्या बढ़कर 2300 पार कर गई है. इस वायरस से अब तक 56 लोग जान गंवा चुके हैं. इसे फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन लागू कर दिया है.

COVID-19 दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा संकट

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इसे दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा संकट बताया. महासचिव ने कहा कि दुनिया वर्ल्ड वॉर 2 के बाद सबसे बड़े चुनौतीपूर्ण संकट का सामना कर रही है. चेतावनी देते हुए गुटेरेस ने कहा कि ये महामारी ऐसी मंदी लाएगी, जो शायद हाल के समय में नहीं देखी गई हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×