ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: चीन के वुहान से लेकर स्पेन तक से सामने आईं राहत भरी खबरें 

जर्मनी ने भी गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोलने जाने की अनुमति दे दी है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जहां एक तरफ दुनिया के कई हिस्से नोवेल कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस संकट के बीच कई देशों से राहत भरी खबरें भी सामने आ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी गवर्नर अपने-अपने राज्यों में अपने-अपने तरीके से बंद में ढील देने के लिए कदम उठा रहे हैं.

चीन के सरकारी मीडिया ने बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण का केंद्र रहे वुहान के अस्पतालों में COVID-19 का अब कोई मरीज नहीं है.

वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद सोमवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में काम पर लौट आए हैं.

अमेरिका में संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित न्यूयॉर्क और मिशिगन के गर्वनरों ने कम से कम मई के मध्य तक बंद लागू रखने का फैसला किया है. हालांकि जॉर्जिया, ओकलाहोमा और अलास्का ने कुछ कारोबार फिर से खोलने की अनुमति दे दी है.

इटली में मौत की संख्या में कमी आने के बीच प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने सामान्य स्थिति पर लौटने के लिए एक समय-सारिणी तैयार की है जिसके तहत फैक्ट्रियों, निर्माण कार्यों और थोक आपूर्ति कारोबारों को संक्रमण को काबू करने के लिए जरूरी कदम उठाने की शर्त पर काम फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई है.

उन्होंने कहा कि चार मई से पार्क खोल दिए जाएंगे, अंतिम संस्कार की अनुमति दी जाएगी, एथलीट प्रशिक्षण शुरू कर सकेंगे और एक ही क्षेत्र में रहने वाले अपने संबंधियों से मिल सकेंगे. अगर सब सही रहा, तो 18 मई को स्टोर और संग्रहालय खोल दिए जाएंगे और एक जून से कैफे और सलून खोले जाएंगे. हालांकि उन्होंने लोगों को इस दौरान मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की हिदायत दी.

स्पेन में 14 साल से कम उम्र के बच्चों को अपने माता या पिता के साथ एक घंटे के लिए बाहर निकलकर खेलने की अनुमति दी गई है.

दो जुड़वा लड़कों की मां सुसाना साबाते ने कहा, ‘‘यह शानदार है. मुझे यकीन नहीं होता कि छह हफ्ते हो गए हैं. आज जब मैंने अपने बच्चों को बाहर जाने के लिए उनके स्कूटर दिए, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.’’

जर्मनी ने भी गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोलने जाने की अनुमति दे दी है और डेनमार्क ने पांचवीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×