ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: 40 साल पहले वायरस पर किताब में हुई थी भविष्यवाणी!

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया किताब का हिस्सा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस संक्रमण की दिक्कत कम होने का नाम नहीं ले रही है. चीन में कोरोनावायरस से एक महीने में 1800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. महामारी का रूप ले चुके इस संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर एक बुक का हिस्सा वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि इस किताब में कोरोनावायरस संक्रमण की भविष्यवाणी हो गई थी और इसे इंसान की कारगुजारी बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर 1981 में रिलीज हुई नॉवेल 'द आईज ऑफ डार्कनेस' के कुछ हिस्से वायरल हो रहे हैं. लेखक डीन कूंट्ज की ये बेस्टसेलिंग सस्पेंस थ्रिलर नॉवेल एक चाइनीज मिलिट्री लैब की कहानी बताती है. इस लैब में बायोलॉजिकल वेपन प्रोग्राम के तहत एक वायरस बनाया गया था.

इस किताब के चैप्टर 39 में कूंट्ज ने लिखा है कि लैब वुहान में स्थित है और वायरस को वुहान-400 नाम दिया जाता है.  

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया किताब का हिस्सा

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस किताब के कुछ हिस्से ट्वीट किए हैं. तिवारी ने लिखा, "क्या कोरोनावायरस वुहान-400 नाम का एक बायोलॉजिकल वेपन है, जिसे चीन ने बनाया है? ये किताब 1981 में पब्लिश हुई थी. ये हिस्से जरूर पढ़ें."

तिवारी ने एक पैराग्राफ को हाईलाइट भी किया था. इसमें लिखा था, "वो उस चीज को वुहान-400 कहते थे क्योंकि इसे वुहान शहर के बाहर स्थित RDNA लैब में बनाया गया था. ये उस सेंटर में इंसान के बनाए गए माइक्रो-ऑर्गेनिज्म का 400 वां जीवित स्ट्रेन था."

कई लोगों ने इस पोस्ट को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

एक यूजर ने पूछा कि डीन कूंट्ज को पहले ही इसके बारे में कैसे पता चल गया.

चीन में मरने वालों की संख्या 1700 के पार

चीन में घातक कोरोनावायरस से 105 और लोगों के मारे जाने की वजह से इससे मरने वालों की संख्या 1700 के पार पहुंच गई है. देशभर में इससे 70,548 लोग संक्रमित हैं. इनमें से सबसे ज्यादा लोग हुबेई प्रांत में हैं, जहां से दिसंबर में यह वायरस फैलना शुरू हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×