ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉम हैंक्स की पत्नी को हुए क्लोरोक्वीन ड्रग के ‘तेज साइड इफेक्ट’  

टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन 12 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के दुनियाभर में 20 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस और संक्रमण से सबसे बड़ी तादाद में मौतें अमेरिका में रिपोर्ट हुई हैं. इस वायरस के इलाज के लिए कोई दवा या वैक्सीन नहीं है, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं. इस दवा के साइड इफेक्ट को लेकर एक्सपर्ट्स पहले से ही बात कर रहे हैं. वहीं, अब इस दवा के एक वर्जन के साइड इफेक्ट की पुष्टि एक्टर टॉम हैंक्स की पत्नी रीटा विल्सन ने की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन 12 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. दोनों ऑस्ट्रेलिया में थे और वहीं उनका इलाज भी हुआ. हालांकि विल्सन ने अमेरिकी टीवी चैनल CBS को बताया है कि उन्हें इलाज के लिए क्लोरोक्वीन दी गई थी और इसके उन्हें 'काफी ज्यादा साइड इफेक्ट' झेलने पड़े. एक्सपर्ट्स हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को क्लोरोक्वीन का कम टॉक्सिक वर्जन बताते हैं.

क्यों दी गई क्लोरोक्वीन?

रीटा विल्सन और टॉम हैंक्स को ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में गोल्ड कोस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. विल्सन का कहना है कि 38.9C बुखार होने के बाद उन्हें क्लोरोक्वीन दी गई. विल्सन ने CBS से कहा, "मैं जानती हूं कि लोग इस ड्रग के बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन मुझे नहीं पता कि इस ड्रग ने काम किया या फिर बुखार अपने आप ठीक हो गया."

हालांकि क्लोरोक्वीन के जबरदस्त साइड इफेक्ट हुए. मुझे उल्टी जैसा महसूस होता रहा, चक्कर आते रहे और मुझे मांसपेशियों में कमजोरी रही. 
रीटा विल्सन

'द गार्डियन' की खबर के मुताबिक, गोल्ड कोस्ट अस्पताल ने हैंक्स और विल्सन को क्लोरोक्वीन दिए जाने की पुष्टि नहीं की है. हालांकि अस्पताल के प्रवक्ता का कहना है कि 'कुछ मरीजों' को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और क्लोरोक्वीन दी गई है.

फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे हैंक्स

टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन ऑस्ट्रेलिया के टूर पर थे, जब दोनों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. हैंक्स सिंगर एल्विस प्रेस्ले पर एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. 12 मार्च को दोनों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

'द गार्डियन' की खबर के मुताबिक, विल्सन और हैंक्स अब ठीक हो गए हैं. उनके खून में एंटीबॉडीज की मात्रा चेक की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×