अफ्रीकी देश सूडान (Sudan) में तख्ता पलट की खबर है. बताया जा रहा है कि सूडान की सेना ने प्रधानमंत्री अबदल्ला हमदोक को नजरबंद कर दिया है, उन्हें अज्ञात जगह पर रखा गया है. हमदोक ने इस तख्ता पलट को समर्थन देने से इनकार कर दिया था.
इमर्जेंसी का ऐलान
सूडान की सत्ताधारी संस्था के चेयरमैन जनरल अब्दल फतह अल-बुरहान ने अंतरिम सरकार के भंग होने का ऐलान किया है. देश में इमर्जेंसी लगा दी गई है. बुरहान ने सैन्य हस्तक्षेप के लिए राजनीतिक धड़ों के बीच लड़ाई को जिम्मेदार ठहराया है.
सूडान का लंबे समय से नेतृत्व कर रहे उमर-अल-बशीर को 2 साल पहले हटाने के बाद एक अंतरिम सरकार का गठन किया गया था. सेना और नागरिक सूमहों के बीच सत्ता में साझीदारी होनी थी, लेकिन हालिया घटनाक्रमों के बाद दोनों के बीच रिश्ते खराब होते चले गए.
सूडान में प्रदर्शन शुरू
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तख्ता पलट के बाद सूडान में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. खार्तूम और अन्य शहरों में प्रदर्शन की खबरें है. बताया जा रहा है कि कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों के द्वारा आगजनी भी की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)