ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड-19: फ्रांस में 8 हजार लोगों की मौत, और बढ़ सकता है आंकड़ा 

फ्रांसीसी अधिकारियों ने लोगों को चेताते हुए कहा है कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी रहेगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फ्रांस में कोविड-19 संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,078 हो गई है. वहीं, महामारी से गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या तेजी से कमी आ रही है, लेकिन फ्रांसीसी अधिकारियों ने लोगों को चेताते हुए कहा है कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी रहेगी और ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ मिनिस्ट्री के हवाले से कहा, कि देशभर के अस्पतालों में अकेले रविवार को हुई मौतों के बाद, एक दिन में 357 से 5,889 मौतें देखने को मिली.

मिनिस्ट्री ने एक प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इसके अलावा, देशभर में नसिर्ंग होम द्वारा की गई गिनती में पाया गया कि 1 मार्च से 2,189 मौतें हुईं हैं.

देश में महामारी की शुरुआत होने के बाद से कुल 70,478 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि नर्सिग होम में पुष्टि या संभव वाले मामलों की संख्या बढ़कर 22,361 हो गई है.
कुल 28,891 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 6,978 लोगों को आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया है.

करीब 180 देशों को प्रभावित करने वाले कोरोनावायरस महामारी से दुनिया भर में अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 70,000 तक पहुंचने वाला है. स्पेन और इटली ने अपने रोजाना के मृत्यु दर को कुछ हद तक कम कर दिया है, जबकि अमेरिका बढ़ते मामलों और मौतों का नया केंद्र बन गया है.  

अमेरिका में अब तक 9500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि 3,35000 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं. न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां अब तक 2200 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. 24 घंटों के दौरान अमेरिका में 1200 लोगों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें: COVID19: दुनियाभर में करीब 70,000 मौतें, अमेरिका में हालात बदतर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×