ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने पहले दी थी चेतावनी, अब बोले-मोदी हैं महान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक दिन पहले भारत को चेतावनी दे रहे थे,

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक दिन पहले भारत को चेतावनी दे रहे थे, लेकिन एक दिन के बाद ही पीएम मोदी के तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. वो मोदी को महान बता रहे हैं. इससे पहले ट्रंप ने भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा की आपूर्ति न होने की सूरत में बदले की कार्रवाई के संकेत दिए थे. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने अब कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर उनकी मदद की, वह काफी शानदार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसस पहले ट्रंप ने कहा था-

‘’मैंने उनसे (पीएम मोदी) से रविवार सुबह बात की और कहा कि आप हमारी (हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की) सप्लाई को अनुमति दे रहे हैं तो हम इसकी सराहना करते हैं. अगर वह इसकी अनुमति नहीं देते, तो कोई बात नहीं, लेकिन जाहिर तौर पर, बदले में कदम उठाया जा सकता है.’’

कोरोना वायरस महामारी के बीच हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की मांग एकदम से बढ़ी है. कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए ट्रंप इस दवा की जोरदार वकालत कर रहे हैं. दरअसल अमेरिका ने भारत को इस दवा ऑर्डर दिया था. मगर भारत ने पिछले महीने इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी थी.

अमेरिका के राष्ट्रपति ने शनिवार को वाइट हाउस में अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘मैंने आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी से बात की. वे बड़ी मात्रा में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन बनाते हैं. भारत इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है.''

कोरोना वायरस की महामारी का केंद्र बने अमेरिका में हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान अमेरिका में 2000 लोगों की मौत हो गई है. न्यू यॉर्क शहर देश में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में शामिल है.

अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले लगभग 4 लाख पहुंच गए हैं. वहीं संक्रमण से मरने वालों की तादाद करीब 12,000 हो गई है.

ये भी पढ़ें- COVID-19: हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर ट्रंप की भारत को चेतावनी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×