ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: US में 12700 से ज्यादा मौत, ट्रंप बोले- आशंका से कम आंकड़ा

अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से एक ही दिन में 1900 लोगों की मौत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से एक ही दिन में 1,900 लोगों की मौत के साथ ही अब तक इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 12,700 का आंकड़ा पार कर गई. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को सांत्वना देते हुए कहा कि नए आंकड़ों से पता चलता है कि जितनी आशंका थी, उससे कम मौतें हुई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ट्रंप ने वाइट हाउस में अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जितनी आशंका थी, हम उससे कम मौत देख रहे हैं. मुझे लगता है कि हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन इसके बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगा.’’ 

अमेरिका में COVID-19 के कन्फर्म मामलों की संख्या 4 लाख के करीब पहुंच गई है, जो दुनिया में किसी देश के लिए सबसे ज्यादा है.

अमेरिका में COVID-19 का केंद्र रहे न्यूयॉर्क में अकेले 5,400 लोगों की मौत हुई है और करीब 1,38,000 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 1,150 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं और वहां 44,400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

अधिकारियों का मानना है कि मरने वाले और संक्रमित लोगों की संख्या अगले हफ्ते बढ़ेगी लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि भौतिक दूरी समेत बाकी कदमों को सख्ती से लागू करने से अगले कुछ हफ्तों में हालात को काबू पाने में भी मदद मिलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×