ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे बड़ी सेंधमारी, 3 करोड़ डेबिट-क्रेडिट कार्ड की डीटेल सेल पर

एक वेबसाइट पर बेचा जा रहा है कंपनी का डेटा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका की एक कंपनी पर डेटा सेंधमारी के गंभीर आरोप लग रहे हैं. फ्रॉड इंटेलीजेंस कंपनी जेमिनाई एडवाइजरी का दावा है कि अमेरिकी कंपनी Wawa Inc के कस्टमर्स के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी ऑनलाइन बेची जा रही है.

जेमिनाई एडवाइजरी ने इसे 2019 और अब तक की सबसे बड़ी पेमेंट कार्ड सेंधमारी बताया है. कंपनी के मुताबिक, इससे करीब 3 करोड़ पेमेंट रिकॉर्ड्स प्रभावित हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी ने अपनी जांच में पाया कि Wawa Inc पर इस्तेमाल हुए कार्ड्स का डेटा Joker's Stash नाम की वेबसाइट पर सेल हो रहा था. Joker's Stash एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जहां क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी खरीदी और बेची जाती है.

सोमवार को करीब 1 लाख कार्ड का डेटा वेबसाइट पर मौजूद था, लेकिन जेमिनाई एडवाइजरी के मुताबिक, Joker's Stash ने दावा किया है कि उसके पास Wawa कस्टमर्स का 3 करोड़ कार्ड्स का डेटा है. कंपनी ने कहा कि Joker's Stash अगले 12 से 18 महीनों में कार्ड डेटा धीरे-धीरे रिलीज कर सकता है.

Wawa ने बयान जारी कर कहा है कि उसे कस्टमर्स की पेमेंट कार्ड डिटेल्स के बेचे जाने की कोशिश के बारे में जानकारी है. कंपनी ने कहा कि उसने पेमेंट कार्ड प्रोसेसर, पेमेंट कार्ड ब्रांड्स को इस बारे में अलर्ट किया है. Wawa गैस स्टेशन और स्टोर्स की अमेरिकी चेन है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×