ADVERTISEMENTREMOVE AD

मदर टेरेसा को संत घोषित करने के समारोह में वेटिकन जाएंगे केजरीवाल

मदर टेरेसा को दी जाएगी संत की उपाधि. केजरीवाल ने 1992 में 2 महीने के लिए किया था उनकी संस्था के साथ काम.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सितंबर में रोम के शहर वेटिकन जाने वाले हैं. केजरीवाल वहां मदर टेरेसा को संत घोषित करने के लिए आयोजित प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे.

सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मिशनरीज ऑफ चैरिटी का न्‍योता स्वीकार कर लिया है. बताया जा रहा है कि केजरीवाल के साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी वेटिकन दौरे पर जाएंगी.

मदर टेरेसा को 4 सितंबर को पोप फ्रांसिस द्वारा संत घोषित किया जाएगा. मदर टेरेसा का 1997 में निधन हो गया था. वह 87 वर्ष की थी.

केजरीवाल ने 1992 में मिशनरीज ऑफ चैरिटी के साथ में 2 महीने के लिए काम किया था. इसके बाद ही उन्होंने इंडियन रेवेन्यू सर्विस में कदम रखा था.

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×