दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सितंबर में रोम के शहर वेटिकन जाने वाले हैं. केजरीवाल वहां मदर टेरेसा को संत घोषित करने के लिए आयोजित प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे.
सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मिशनरीज ऑफ चैरिटी का न्योता स्वीकार कर लिया है. बताया जा रहा है कि केजरीवाल के साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी वेटिकन दौरे पर जाएंगी.
मदर टेरेसा को 4 सितंबर को पोप फ्रांसिस द्वारा संत घोषित किया जाएगा. मदर टेरेसा का 1997 में निधन हो गया था. वह 87 वर्ष की थी.
केजरीवाल ने 1992 में मिशनरीज ऑफ चैरिटी के साथ में 2 महीने के लिए काम किया था. इसके बाद ही उन्होंने इंडियन रेवेन्यू सर्विस में कदम रखा था.
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और world के लिए ब्राउज़ करें
Published: