अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप के खिलाफ बड़े उम्मीदवारों के कयास लगाए जा रहे हैं. अब इसी बीच डेमोक्रेट कोरी बुकर ने घोषणा की कि वह 2020 में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में है. बुकर अफ्रीकी मूल के हैं. उनकी इस घोषणा के साथ ही राष्ट्रपति पद के लिए अफ्रीकी मूल के एक अमेरिकी का नाम भी शामिल हो गया है.
नागरिकों के लिए चलाया अभियान
डेमोक्रेट कोरी बुकर के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी का ऐलान एक वीडियो के जरिए हुआ. एक वीडियो के जरिए शुक्रवार को घोषणा करते हुए न्यू जर्सी से सीनेटर ने कहा कि उनकी जड़ें नस्लीय रूप से विभाजित शहरी अमेरिका में हैं. उन्होंने इसमें नागरिक अधिकारों के लिए चलाए आंदोलन का भी जिक्र किया. बताया गया कि बुकर लोगों के हितों से जुड़े कई बड़े आंदोलनों का हिस्सा रहे हैं.
कोरी बुकर की पर्सनैलिटी भी ओबामा से मिलती जुलती है. बुकर पिछले कुछ समय से लगातार एक खास तबके के बीच पॉपुलर हो रहे हैं. इसीलिए उन्हें ट्रंप के खिलाफ सबसे बड़े उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है, बुकर के ट्विटर पर 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं.
ओबामा से तुलना
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता किसी से भी छिपी नहीं है. पूरा अमेरिका उन्हें पसंद करता था, उनके अनोखे अंदाज और बोल्ड फैसलों की वजह से पूरी दुनिया उन्हें जानती थी. अब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कोरी बुकर की तुलना भी ओबामा से की जा रही है. बताया जा रहा है कि बुकर का पूरा करियर भी ओबामा की तरह ही रहा है. उनकी राजनीतिक समझ और फैसले भी ओबामा से मिलते-जुलते हैं.
नस्लीय भेदभाव का जिक्र
अमेरिका के इतिहास में नस्लीय भेदभाव को लेकर कई बड़े और दिलचस्प किस्से हैं. अब्राहम लिंकन से लेकर मार्टिन लूथर किंग जूनियर जैसे बड़े दिग्गज नेताओं ने इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी. अब कोरी बुकर ने भी अपने वीडियो में इसी का जिक्र किया है. उन्होंने कहा, एक साथ मिलकर, हम अपने साझा दर्द को अपना साझा उद्देश्य बना लेंगे. एक साथ मिलकर हम आगे बढ़ेंगे. उन्होंने उस नस्लीय भेदभाव को याद किया जिसमें उनके परिवार ने एक मकान खरीदने के लिए श्वेत नागरिकों से वकीलों की मदद से लड़ाई लड़ी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)