ADVERTISEMENTREMOVE AD

ढाका हमला: 3 आतंकियों को पूर्व क्‍लासमेट्स ने पहचाना, ‘वांटेड’ थे

एक आतंकवादी की ढाका के एक निजी यूनिवर्सिटी में उसके साथ पढ़ चुके मित्रों ने निब्रास इस्लाम के रूप में पहचान की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हमला करने वाले 3 आतंकियों की पहचान उनके पहले के क्‍लासमेट्स ने कर ली है. आतंकवादियों की जारी की गई तस्वीरों के जरिए उनकी पहचान हुई.

वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ पर रविवार को प्रसारित खबर के अनुसार, एक आतंकवादी की ढाका के एक निजी यूनिवर्सिटी में उसके साथ पढ़ चुके मित्रों ने निब्रास इस्लाम के रूप में पहचान की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक प्रवासी बांग्लादेशी ने अपने फेसबुक पेज पर दो हमलावरों की साथ में ली गई तस्वीर साझा की है, जिनमें से एक की पहचान मीर सबीह मुबश्शर के रूप में की है. ढाका के एक स्कूल में मुबश्शर के साथ पढ़ चुके एक मित्र के हवाले से इस पोस्ट में कहा गया है कि मुबश्शर ‘ए-लेवल’ की परीक्षा देने से पहले मार्च से ही लापता हो गया था.

इसी स्कूल में पढ़ चुके महबूब राजीब ने एक अन्य हमलावर रोहन इम्तियाज की उनके परिवार के साथ ली गई तस्वीर साझा की है.

आतंकवाद निगरानी समूह एसआईटीई ने शनिवार की रात हमलावर आतंकवादियों की तस्वीरें जारी कीं. पुलिस ने भी मारे गए आतंकवादियों की तस्वीरें प्रसारित की हैं.

बांग्लादेश में मारे गए 5 आतंकी ‘वांटेड’ थे: पुलिस

पुलिस प्रमुख एकेएम शहीदुल हक ने कहा कि मार गिराए गए आतंकवादियों में से 5 पहले से घोषित आतंकी थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने उनकी पहचान ‘आकाश’, ‘बिकास’, ‘डॉन’, ‘बंधोन’ और ‘रिपोन’ के रूप में की है.

आईएस ने ली है जिम्‍मेदारी

ढाका के एक रेस्तरां में शुक्रवार को हुए इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है. 7 हमलावरों में से छह को शनिवार शाम तक सुरक्षा बलों ने मार गिराया, जबकि एक अन्य आतंकवादी को जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया गया.

-इनपुट IANS से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×