रिपब्लिकन पार्टी का नेशनल कन्वेंशन खत्म हो चुका है. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली है. कन्वेंशन में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन और कमला हैरिस की काफी आलोचना की थी. कन्वेंशन के बाद भी ट्रंप के हमले जारी हैं. अब एक रैली में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए 'असक्षम' बताया है और उनसे बेहतर उम्मीदवार अपनी बेटी इवांका ट्रंप को बताया.
कमला हैरिस नवंबर में होने वाले चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. हालांकि, पिछले साल तक हैरिस पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने की चाह रख रही थीं. लेकिन समर्थन न मिलने की वजह से वो रेस से बाहर हो गई थीं.
28 अगस्त को न्यू हैम्पशायर में एक रिपब्लिकन रैली को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो अमेरिका में पहली महिला राष्ट्रपति को समर्थन देंगे. लेकिन उन्होंने हैरिस को इसके लिए 'असक्षम' बताया. ट्रंप ने कहा, "मैं महिला राष्ट्रपति को समर्थन देता हूं लेकिन मैं किसी को उस तरह उस जगह पहुंचते हुए नहीं देखना चाहता, जिस तरह कमला हैरिस जाएंगी और वो असक्षम हैं."
उनके बारे में क्या? उन्होंने अपना राष्ट्रपति कैंपेन शुरू मजबूती से किया. वो फेवरेट में से एक थीं. कुछ ही महीनों में वो नीचे जाने लगती हैं. फिर वो कहती हैं कि मैं जा रही हूं क्योंकि मैंने फैसला किया है जाने का. उन्होंने राष्ट्रपति पद की रेस छोड़ दी क्योंकि उन्हें वोट नहीं मिलते. वो खराब थीं. और ये आपकी राष्ट्रपति हो सकती हैं. मुझे नहीं लगता.न्यू हैम्पशायर में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप
भीड़ ने लगाए इवांका ट्रंप के लिए नारे
डोनाल्ड ट्रंप के ये कहने पर भीड़ में से कई लोगों ने इवांका ट्रंप के नाम के नारे लगाए. इस पर ट्रंप ने कहा, "वो सभी कह रहे हैं. हमें इवांका चाहिए. मैं आपको दोष नहीं देता." ट्रंप ने अपनी बेटी और व्हाइट हाउस में सीनियर एडवाइजर इवांका को कमला हैरिस से बेहतर उम्मीदवार बताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)