ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐतिहासिक बैठक से पहले ट्रंप ने मनाया बर्थडे, जोंग से की ये पेशकश

सिंगापुर में डोनाल्ड ट्रंप ने जन्मदिन से तीन दिन पहले ही बर्थडे केक काट लिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वैसे तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जन्मदिन 14 जून को आता है, लेकिन सिंगापुर में मौजूद ट्रंप ने 11 जून को ही केक काटकर अपना बर्थडे मना लिया. ट्रंप की मंगलवार को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ ऐतिहासिक बैठक होने वाली है. इस ऐतिहासिक मुलाकात में कुछ ही घंटे का वक्‍त बचा हुआ है. ऐसे में दुनियाभर के करीब 3000 पत्रकार वहां पहुंच चुके हैं. सोमवार को इस बैठक से पहले अमेरिकी ने उत्तर कोरिया से एक अहम पेशकश की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंगापुर के पीएम ने दिया सरप्राइज

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जन्मदिन से तीन दिन पहले ही एक बड़ा  बर्थडे केक मंगा कर उन्हें चकित कर दिया. ट्रंप ने प्रेसिडेंशियल पैलेस इस्ताना में लूंग के साथ दोपहर के भोज के दौरान अपना 72 वां जन्मदिन मनाया. इससे पहले दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक की.

सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन ने केक की एक तस्वीर टि्वटर पर साझा कर लिखा, ‘‘जन्मदिन मना रहे, थोड़ा पहले'' ट्रंप के साथ अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन, व्हाइट हाउस प्रेस सचिव सारा सैंडर्स और व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली भी मौजूद थे.

उत्तर कोरिया को सुरक्षा गारंटी की पेशकश

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग-उन के बीच मंगलवार को होने वाली ऐतिहासिक शिखर वार्ता से पहले अमेरिका ने सोमवार को उत्तर कोरिया को पेशकश दी कि अगर वह ‘परमाणु निरस्त्रीकरण' को स्वीकार करता है, तो अमेरिका उसे 'विशिष्ट' सुरक्षा गारंटी देगा.

सेंटोसा द्वीप के कपेला होटल में ट्रंप और किम की शिखर वार्ता की पूर्व संध्या पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि किम के साथ होने वाली ‘बहुत दिलचस्प मुलाकात' से अच्छे नतीजों पर पहुंचा जा सकता है.

बाद में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि तैयारियों को लेकर बातचीत बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और उन्हें अमेरिका के अनुमान से भी ज्यादा ‘तार्किक निष्कर्ष' पर पहुंचने की उम्मीद है. पोम्पियो ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में बताया:

‘‘उत्तर कोरिया का पूर्ण, सत्यापित और स्थिर परमाणु निरस्त्रीकरण ही इस शिखर वार्ता का एकमात्र नतीजा है, जो अमेरिका को स्वीकार्य होगा. अमेरिका पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्तर कोरिया को ‘विशिष्ट’ सुरक्षा गारंटियों की पेशकश करने के लिए तैयार है, जो पहले से अलग होंगे. हम ऐसे कदम उठाएंगे, जिससे उन्हें यह इत्मीनान हो सके कि परमाणु निरस्त्रीकरण कुछ ऐसा नहीं है जिससे उन्हें कोई नुकसान हुआ है.’’
- अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो
0

हालांकि उन्होंने कहा कि परमाणु निरस्त्रीकरण का लक्ष्य हासिल होने तक उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगे रहेंगे. पोम्पियो ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप का मानना है कि किम के पास अभूतपूर्व मौका है कि वह हमारे रिश्तों की दिशा बदल दें और अपने देश में शांति एवं समृद्धि कायम करें. विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका के पिछले प्रशासनों को उत्तर कोरिया ने छला है, लेकिन ट्रंप प्रशासन ने परमाणु अप्रसार विशेषज्ञों और जनसंहार के हथियारों के विशेषज्ञों को जमीनी स्तर पर भेजा ताकि निरस्त्रीकरण की प्योंगयांग की इच्छा का पता लगाया जा सके.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता रॉबर्ट पालाडीनो ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप किम से आमने-सामने बैठकर मुलाकात करना चाहते हैं. दोनों पक्षों के राजनयिक अपने मतभेदों को कम करने के लिए बंद कमरों में बातचीत कर रहे हैं.

बैठक कवर करने के लिए आए 3000 पत्रकार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच मंगलवार को सिंगापुर में होने वाली पहली ऐतिहासिक बैठक को कवर करने के लिए करीब तीन हजार अंतरराष्ट्रीय पत्रकार जुटे हैं. इस एशियाई घटनाक्रम के लिए पत्रकारों का सबसे बड़ा जमावड़ा जुटा है. इनकी संख्या दोनों कोरिया के बीच अप्रैल में हुई शिखर बैठक को कवर करने आये पत्रकारों की संख्या से भी कहीं ज्यादा है. ताइवान की ईस्टर्न ब्रॉडकास्टिंग कंपनी लि. के पीटर वांग ने कहा, ‘‘दोनों नेता बहुत दिलचस्प शख्सियत हैं और अपनी मर्जी के मुताबिक बोलते हैं जिससे यह टेलीविजन कवरेज के लिए बहुत अच्छी सामग्री बन जाती है.''

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - ट्रंप-किम की बैठक: अमेरिकी जासूस होटल में क्या तलाश रहे हैं?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×