ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी अच्छे दोस्त, भरोसा है भारतीय-अमेरिकी मुझे ही देंगे वोट: ट्रंप

किस ओर झुक सकते हैं भारतीय-अमेरिकी?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में 3 नवंबर राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन दोनों ही भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों को प्रभावित करने में लगे हैं. अब राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना 'महान दोस्त' बताया है और कहा कि भारत और प्रधानमंत्री मोदी उन्हें अमेरिकी चुनाव के संदर्भ में 'बड़ा समर्थन' देते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय अमेरिकी वोट के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, "हमें भारत से बहुत समर्थन है. हमारे पास प्रधानमंत्री मोदी से बहुत समर्थन है, और मुझे लगता है कि भारतीय लोग ट्रंप के लिए मतदान करेंगे."

एक रिपोर्टर ने भारतीय-अमेरिकियों के लिए बनाए गए एक वीडियो 'फोर मोर इयर्स' का जिक्र किया. ये वीडियो रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दौरान जारी किया गया था. रिपोर्टर ने पूछा कि क्या कम्युनिटी ट्रंप के लिए वोट करेगी. इस पर ट्रंप ने कहा, "मैं ऐसा मानता हूं."

हमने ह्यूस्टन में एक कार्यक्रम किया था, जैसा कि आप जानते हैं और ये एक शानदार कार्यक्रम था. मुझे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आमंत्रित किया गया था, ये बड़े पैमाने पर था, ये वो जगह थी, जहां ह्यूस्टन फुटबॉल टीम फुटबॉल खेलती थी. ये अविश्वसनीय था. ये वास्तव में अविश्वसनीय था. प्रधानमंत्री काफी उदार थे. 
डोनाल्ड ट्रंप

'फोर मोर इयर्स' वीडियो के कॉन्सेप्ट का श्रेय 'अल मेसन' को जाता है, जो 'ट्रंप विक्ट्री इंडियन अमेरिकन फाइनेंस कमेटी' के को-चेयर हैं. वीडियो में ह्यूस्टन में पिछले साल आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम और इस साल फरवरी में अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रंप' रैली की झलकियां हैं.

किस ओर झुक सकते हैं भारतीय-अमेरिकी?

भारतीय अमेरिकी पारंपरिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी के वोटर रहे हैं. प्यू रिसर्च सेंटर ने पाया है कि 65 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेट समर्थक हैं या पार्टी के प्रति झुकाव रखते हैं.

'एशियन अमेरिकी पैसिफिक आईलैंडर डेटा' के निदेशक कार्तिक रामाकृष्णन के मुताबिक, 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 77 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकियों ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को वोट दिया था और ट्रंप को केवल 16 प्रतिशत ने दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×