ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिकॉर्डिंग में ट्रंप की बड़ी बहन ने उन्हें बताया-‘झूठा’ और ‘क्रूर’ 

ये बातचीत 2018 और 2019 में ट्रंप की भतीजी मैरी ने चुपके से रिकॉर्ड कर ली थीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भतीजी मैरी ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी किताब में ट्रंप की काफी आलोचना की थी. अब मैरी ने अमेरिकी अखबार द वाशिंगटन पोस्ट को डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी बहन और पूर्व फेडरल जज मैरीएन से हुई निजी बातचीत की रिकॉर्डिंग दी हैं. इन रिकॉर्डिंग में मैरीएन डोनाल्ड ट्रंप को 'बिना सिद्धांतों' वाला एक 'झूठा' इंसान बता रही हैं. ये बातचीत 2018 और 2019 में ट्रंप की भतीजी मैरी ने चुपके से रिकॉर्ड कर ली थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैरी ने ऑडियो रिकॉर्डिंग और उसके ट्रांसक्रिप्ट्स भी वाशिंगटन पोस्ट को दिए हैं. इन रिकॉर्डिंग में मैरीएन डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति के तौर पर प्रदर्शन की 'आलोचना' करती सुनी गई हैं. मैरी ने अपनी किताब 'Too Much and Never Enough: How My Family Created the World’s Most Dangerous Man' में बताया है कि कैसे डोनाल्ड ट्रंप परवरिश की वजह से 'लापरवाह' नेता बने हैं.

मैरी ने मैरीएन ट्रंप बैरी के साथ लगभग 15 घंटे की बातचीत रिकॉर्ड की थी. ट्रंप की बहन उनके ट्वीट्स पर कहती हैं, “उनके ट्वीट और हे भगवन उनके झूठ. मैं बहुत खुले तौर पर बोल रही हूं. लेकिन उनका कहानियां बदलना. तैयारी की कमी, झूठ बोलना.” 

वाशिंगटन पोस्ट ने बताया कि एक बातचीत में मैरीएन ट्रंप बैरी ने डोनाल्ड ट्रंप की मेक्सिको बॉर्डर पर प्रवासी बच्चों को उनके मां-बाप से अलग करने की नीतियों की निंदा की है. उन्होंने ट्रंप को 'क्रूर' भी कहा. मैरीएन ने मैरी से कहा था,

“वो सिर्फ अपने वोट बेस को खुश करना चाहते हैं. उनके कोई सिद्धांत नहीं हैं. एक भी नहीं. अगर आप एक धार्मिक इंसान हैं, तो आप लोगों की मदद करना चाहेंगे. ये सब नहीं.” 

'मेरे बिना तुम कहां होतीं?'

मैरीएन ट्रंप बैरी ने बातचीत में बताया कि उन्हें पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने फेडरल जज नियुक्त किया था. मैरीएन ने कहा कि इस नियुक्ति में डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी मदद की थी. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वकील रॉय कोहन से कहा था कि वो रीगन से ज्यादा महिला जज नियुक्त करने की अपील करें.

मैरीएन ने बताया कि एक बार डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे कहा था, "मेरे बिना तुम कहां होतीं." इस पर मैरीएन ने जवाब दिया था, "तुम ये बात एक और बार कहो और फिर मैं तुम्हें तुम्हारा स्तर दिखाउंगी." मैरीएन ने बातचीत में मैरी को बताया कि वो उनके जज के तौर पर 'उपलब्धियों' को छीने जाने से गुस्सा हो गई थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×