ADVERTISEMENTREMOVE AD

तुनकमिजाज ट्रंप से तालमेल मुश्किल,पारा चढ़ा नहीं कि हो गई छुट्टी

ट्रंप एक दर्जन से ज्यादा सहयोगियों की छुट्टी कर चुके हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में अपनी पार्टी की हार के बाद आगबबूला हैं. गुस्से में उन्होंने अपनी सरकार के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन को हटा दिया. ट्रंप कह रहे हैं कि अगर उनके खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूस से मिलीभगत के मामले में जांच की कोशिश की गई तो वह सबको देख लेंगे.

ट्रंप मूडी हैं और थोड़ी से नाराजगी के बाद अपने मंत्रियों या अधिकारियों की छुट्टी करने में देर नहीं करते. कई लोगों के लिए उनके मिजाज से मेल बिठाना मुश्किल होता है. ऐसे लोग खुद ही इस्तीफा दे देते हैं. आइए देखते हैं सेशन से पहले किन-किन मंत्रियों और अधिकारियों को उन्होंने हटा दिया और उन्होंने खुद ही ट्रंप प्रशासन से किनारा कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निकी हेली

इस साल नौ अक्टूबर को भारतीय मूल की निकी हेली ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत का पद छोड़ दिया. कहा जा रहा है कि उन्होंने ट्रंप से नाराज होकर यह पद नहीं छोड़ा लेकिन सच ये है कि वह राष्ट्रपति के तौर-तरीके से खुश नहीं थीं. कहा यह भी जा रहा है कि 2020 में होने वाले अगले राष्ट्रपति चुनाव में उतरने की तैयारी के लिए उन्होंने यह पद छोड़ा है.

जेम्स कोमे

एफबीआई के डायरेक्टर रहे कोमे ट्रंप और रूस की मिलीभगत की जांच का नेतृत्व कर रहे थे. लेकिन सत्ता में आते ही ट्रंप ने उन्हें निकाल बाहर किया. इसे ट्रंप का सबसे विवादास्पद फैसला माना गया. ट्रंप ने कहा कि रूस की कहानी मनगढ़ंत हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी जीत नहीं पाई तो ऐसी अफवाह फैला रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेली येट्स

अटॉर्नी जनरल सेली येट्स ने ट्रंप की ओर से लाए गए इमिग्रेशन बैन कानून को लागू करने से इनकार कर दिया था. ट्रंप ने कहा कि येट्स आप्रवासियों पर पाबंदी लगाने वाले कानून को लागू न करवा कर अमेरिका के साथ गद्दारी कर रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माइकल फ्लिन

इस साल फरवरी में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन ने इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने खुलासा किया था कि रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बारे में उनकी रूसी राजदूत से बात हुई थी. इस पर उनसे इस्तीफा ले लिया गया था. उनके समर्थकों का कहना था कि प्रतिबंध पर बात करने भर से फ्लिन का रूसी ब्लैकमेल नहीं कर लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रीत भरारा

नामी वकील प्रीत भरारा को मार्च में ट्रंप ने हटा दिया. दरअसल भरारा ने ट्रंप के कहने पर इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था. न्यूयॉर्क साउथ डिस्ट्रिक्ट के अटॉर्नी भरारा वॉल स्ट्रीट का गड़बड़ियों के खिलाफ लोहा ले चुके थे. आतंकवाद और राजनीतिक मकसद से गलत फैसलों का भी वो विरोध कर चुके थे. कहा जा रहा था कि ट्रंप को डर था कि भरारा बिजनेस में उनकी कथित गड़बड़ियों का खुलासा कर सकते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉल्टर शॉब

यूएस ऑफिस ऑफ गवर्नमेंट एथिक्स के प्रमुख वॉल्टर शॉब जुलाई में पांच साल पूरे होने से पहले ही हट गए. बराक ओबामा और जॉर्ज बुश के शासन में काम कर चुके हैं और ट्रंप की बिजनेस नीतियों के खिलाफ रहे हैं. उनका कहना है कि ट्रंप के बिजनेस और उनके राष्ट्रपति होने में हितों का संघर्ष है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गेरी कॉन

अमेरिकी के टॉप इकोनॉमिक एडवाइजर गेरी कॉन की सलाह से ट्रंप खफा थे. नेशनल इकनॉमिक काउंसिल के डायरेक्टर कॉन अमेरिका में स्टील और एल्यूमीनियम के आयात पर टैरिफ लगाने के खिलाफ थे. लेकिन ट्रंप कॉन की सुनने को राजी नहीं थे. तनाव इतना बढ़ा कि कॉन ने इस्तीफा दे दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेक्स टिलरसन

विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को इस साल 13 मार्च को व्हाइट हाउस से चलता कर दिया गया. ट्रंप ने सिर्फ एक ट्वीट करके इस फैसले की जानकारी दे दी. उन्होंने लिखा कि टिलरसन को हटाया जा रहा है उनकी जगह सीआईए के डायरेक्टर माइको पोम्पियो लेंगे.

ये भी पढ़ें : ट्रंप से तीखे सवालों की सजा, CNN रिपोर्टर का प्रेस पास रद्द

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×