अमेरिकी संसद कैपिटल बिल्डिंग पर हुए हमले के बाद अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को पास कर दिया है. 232 वोटों से इस महाभियोग प्रस्ताव को पारित किया गया, जिसमें 10 रिपब्लिकन वोट भी शामिल हैं.
डोनाल्ड ट्रंप इकलौते ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिनके खिलाफ दो बार महाभियोग प्रस्ताव पारित किया गया है.
महाभियोग प्रस्ताव में ट्रंप पर पिछले दिनों कैपिटल बिल्डिंग में हुई हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया गया है.
प्रस्ताव पारित होने के बाद डेमोक्रैटिक स्पीकर नैन्सी पैलोसी ने कहा, “आज सदन ने दिखा दिया कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, अमेरिका के राष्ट्रपति भी नहीं.”
ट्रंप ने वीडियो मैसेज में जनता से की अपील
हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद ट्रंप ने एक वीडियो मैसेज में अमेरिकी जनता को संबोधित करते हुए उनसे एकजुट रहने की अपील की. साथ ही ट्रंप ने लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की.
ये गौर करने वाली बात है कि प्रस्ताव पारित होने के तुरंत बाद अपने संबोधन में राष्ट्रपति ट्रंप ने इसका जिक्र नहीं किया.
ट्रंप को हटाने के लिए नहीं थे तैयार पेंस
इसके पहले डेमोक्रेट्स सांसदों ने ट्रंप के सहयोगी और उपराष्ट्रपति माइक पेंस से ट्रंप को हटाने के लिए 25वें संशोधन का इस्तेमाल करने की अपील की थी, जिससे पेंस ने इनकार कर दिया था.
मंगलवार को पेंस ने स्पीकर नैन्सी पेलोसी को लिखा कि वह ट्रंप को एक संवैधानिक कदम के माध्यम से हटाने के उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं करेंगे, जिन्होंने ट्रंप को हटाने के लिए 24 घंटे का नोटिस दिया था और ऐसा न करने पर महाभियोग के लिए तैयार रहने के लिए कहा था इसके बाद डेमोक्रेट्स सांसदों ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने का फैसला किया था.
अब आगे क्या?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 में जीतने वाले डेमोक्रैटिक पार्टी के जो बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सीनेट ट्रंप के खिलाफ ट्रायल इससे पहले नहीं करेगा, जिसका मतलब है कि ट्रंप को कार्यकाल पूरा होने से पहले ऑफिस छोड़ने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा.
सीनेट नेता, मिच मैककोनेल ने स्पष्ट किया है कि वो ट्रायल के लिए सीनेट को पहले नहीं बुलाएंगे. एक बयान में, मैककोनेल ने कहा कि उनका मानना है कि “हमारे देश की सबसे बेहतर यही होगा कि अगर कांग्रेस और कार्यकारी शाखा अगले सात दिन पूरी तरह से सुरक्षित उद्घाटन और बाइडेन प्रशासन को सत्ता के सही ट्रांसफर पर फोकस करे तो.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)