ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप पर महाभियोग: पेलोसी की ड्रेस में था एक स्पेशल स्टेटमेंट

इसे पैलोसी के कपड़ों के जरिए मैसेजिंग के रूप में देखा जा रहा है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 13 जनवरी को ऐतिहासिक दूसरा महाभियोग लगाने की प्रकिया चलाई गई. ट्रंप पर ये महाभियोग कैपिटल हिल पर हुए हमले के बाद लगाया गया. अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पैलोसी ने ही ट्रंप पर चलने वाले महाभियोग के आर्टिकल पर दस्तखत किए थे. पैलोसी इस दिन ठीक वही काला ड्रेस पहनकर आई थीं जो उन्होंने ट्रंप पर 2019 में चलाए गए महाभियोग के दौरान पहना था. इसे पैलोसी के कपड़ों के जरिए मैसेजिंग के रूप में देखा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये स्पीकर नैंसी पेलोसी की एक तरह की पॉलिटिकल मैसेजिंग थी जिसने कई सारे दिग्गजों का ध्यान खींचा. 13 जनवरी को पैलोसी ने काले रंग का टू पीस स्कर्ट सूट पहना था और चेहरे पर फ्लोरन मास्क लगाया हुआ था.

एक यूजर ने लिखा कि 'पैलोसी ने बखूबी अपने कपड़ों के जरिए संकेत देने का काम किया है.'

https://twitter.com/KRenaeP/status/1349557627362172928?s=20

ट्विटर पर कई सारे लोगों ने पैलोसी की इस मैसेजिंग की जमकर तारीफ की.

0

कैपिटल हिल यानी अमेरिकी संसद में हुए हमले को लेकर ट्रंप पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है और अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर 197 वोट के बदले 232 वोट से मुहर लगा दी है.

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्हें दो बार महाभियोग का सामना करना पड़ा है. इससे पहले ट्रंप के खिलाफ 2019 दिसंबर में यह प्रस्ताव लाया गया था. तब आरोप लगाया गया था कि ट्रंप ने यूक्रेन पर जो बाइडेन की छवि खराब करने के लिए दबाव बनाया था. इसके लिए ट्रंप ने 40 करोड़ डॉलर की मिलिट्री ऐड लीवरेज के तौर पर यूक्रेन को दिया था. यूक्रेन से बाइडेन की जांच करने का कहकर कानून तोड़ा था. हालांकि बाद में फरवरी 2020 के दौरान यह प्रस्ताव सीनेट से खारिज हो गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×