ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने दिया फिलीपींस के ‘बड़बोले’ राष्ट्रपति को न्योता

दुर्तेते ने पिछले साल एक विवादित बयान में बराक ओबामा पर पलटवार करते हुए उनको ‘गो टू हेल’ कह दिया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलीपींस के 'विवादित' राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते को व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "राष्ट्रपति ट्रंप ने बातचीत की और कहा कि वह नवंबर में फिलीपींस यात्रा को लेकर उत्सुक हैं."

बयान में कहा गया है कि ट्रंप ने दुतेर्ते को दोनों देशों के गठबंधन के महत्व पर चर्चा करने के लिए व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया है.

बता दें कि दुर्तेते ने पिछले साल अपने एक विवादित बयान में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर पलटवार करते हुए उनको 'गो टू हेल' कह दिया था. दरअसल, ओबामा ने फिलीपीन्स में ड्रग्स की समस्या से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों को लेकर दुतेर्ते सरकार की आलोचना की थी. दुतेर्ते ने कहा था, "मैं अपने इस अखंड देश का राष्ट्रपति हूं और मैं अपने देश के लोगों के अलावा किसी के लिए जवाबदेह नहीं हूं।"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब द हिल पत्रिका की रिपोर्ट में व्हाइट हाउस के एक बयान के हवाले से कहा गया है कि ट्रंप और दुतेर्ते ने फिलीपीन्स में ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ को लेकर चल रही लड़ाई पर बातचीत की है.बयान में कहा गया है, "उन्होंने फिलीपीन्स सरकार के देश में ड्रग्स की समस्या से लड़ने के लिए उठाए जा रहे कठोर कदमों पर भी बातचीत की."

द हिल पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल पदभार संभालने के बाद दुतेर्ते ने ड्रग्स का सेवन करने वालों और इसके धंधे में शामिल हजारों नागरिकों की ‘हत्या’ के लिए प्रोत्साहित किया है.

उन्होंने इस अभियान की तुलना कभी हिटलर के यहूदियों के कत्लेआम से की थी. फिलीपींस के राष्ट्रपति ने इस महीने की शुरुआत में अपनी तुलना ट्रंप से की थी और उनकी तारीफ की थी.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×