ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाउनहॉल: चुनाव हारने पर शांति से बाइडेन को सत्ता सौंपेंगे ट्रंप?

US election: ट्रंप और बाइडेन के टाउनहॉल की बड़ी बातें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और आगामी राष्ट्रपति चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी जो बाइडेन ने गुरुवार रात अलग-अलग टाउनहॉल में हिस्सा लिया है. ट्रंप का टाउनहॉल मियामी से NBC पर आयोजित हुआ, जबकि बाइडेन का टाउनहॉल फिलाडेल्फिया से ABC पर हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप के टाउनहॉल में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने बाइडेन के साथ पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट से पहले अपना COVID-19 टेस्ट कराया था, तो ट्रंप सीधा जवाब देते नहीं दिखे. उन्होंने कहा, ''हो सकता है मैंने कराया हो, हो सकता है कि न कराया हो.''

क्या चुनाव हारने पर ट्रंप सत्ता का शांतिपूर्वक हस्तांतरण करेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘’हां मैं करूंगा, लेकिन मैं ईमानदारी भरा चुनाव चाहता हूं.’’

सीएनएन के मुताबिक, बाइडेन ने अपने टाउनहॉल में ट्रंप की ट्रांसजेंडर नीतियों को पलटने का वादा किया. बाइडेन ने ट्रंप प्रशासन की विदेश नीति पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''हम अपने आप को उस स्थिति में पाते हैं, जहां हम दुनिया में पहले से कहीं ज्यादा अलग-थलग हैं. हमारी 'अकेले आगे बढ़ने और अमेरिका पहले' की नीति ने अमेरिका को अकेला बना दिया है.''

बाइडेन ने कम आय वाले स्कूलों के लिए फंडिंग बढ़ाने के अपने प्लान्स को भी हाइलाइट किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ट्रंप द्वारा की गई टैक्स में कटौती को हटाने का उनका संकल्प केवल अमीर लोगों से जुड़ी टैक्स कटौती से संबंधित है, मिडिल क्साल से नहीं.

बाइडेन ने एक बार फिर कोरोना वायरस से निपटने में 'नाकामी' के लिए ट्रंप प्रशासन पर निशाना साधा. वहीं ट्रंप इस मुद्दे पर रक्षात्मक रवैया अपनाते दिखे और उन्होंने इस बात पर जोर देने की कोशिश की कि देश इस वायरस को किनारे करने की तरफ बढ़ रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×