ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप पर अजीब आरोप,2 साल में 8000 से ज्यादा झूठे दावे किए!

क्या ये है ट्रंप के झूठ बोलने का नया रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी खबर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से 8,158 बार झूठे या गुमराह करने वाले दावे कर चुके हैं. यह रिपोर्ट रविवार को ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के दो साल पूरे होने पर आई है.

'वाशिंगटन पोस्ट' अखबार की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के पहले साल हर दिन औसतन करीब छह बार गुमराह करने वाले दावे किए, जबकि दूसरे साल उन्होंने तीन गुना तेजी से हर दिन ऐसे करीब 17 दावे किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने अपनी रिपोर्ट में ‘फैक्ट चेकर’ के आंकड़ों का हवाला दिया है. यह फैक्ट चेकर राष्ट्रपति के हरेक संदिग्ध बयान का विश्लेषण, वर्गीकरण और पता लगाने का काम करता है.

पलायन करने वालों को लेकर सबसे ज्यादा गलत दावे

अखबार ने कहा कि इसमें राष्ट्रपति के दूसरे साल किए गए ऐसे 6000 से ज्यादा आश्चर्यजनक दावे शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप ने सबसे ज्यादा गुमराह करने वाले दावे पलायन करने वालों को लेकर किए हैं. इस बारे में वह अब तक 1,433 दावे कर चुके हैं, जिनमें बीते तीन हफ्तों के दौरान किये गए 300 दावे शामिल हैं.

0

विदेश नीति, अर्थव्यवस्था, सभी क्षेत्रों में झूठ का दावा

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप विदेश नीति को लेकर 900 दावे कर चुके हैं. इसके बाद व्यापार (854), अर्थव्यवस्था (790) और नौकरियों (755) का नंबर आता है. इसके अलावा अन्य मामलों को लेकर वह 899 बार दावे कर चुके हैं, जिसमें मीडिया और अपने 'दुश्मन' कहे जाने वाले लोगों पर गुमराह करने वाले हमले शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ 82 दिन या अपने कार्यकाल के करीब 11 प्रतिशत समय में ही ट्रंप का कोई दावा दर्ज नहीं किया गया. इसमें ज्यादातर वह समय है, जिसमें वह गोल्फ खेलने में व्यस्त थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×