ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का साथ छोड़ने वाले अधिकारी, ये रही लिस्ट

ऐसे कुछ अधिकारी, जिन्होंने अपने पद से दे दिया इस्तीफा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका की सत्ता में आए एक साल से ज्यादा वक्‍त हो गया है. इस दौरान प्रशासन और व्हाइट हाउस के एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी अपना पद छोड़ चुके हैं.

यहां हम ऐसे ही उन अधिकारियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गैरी कॉन (Gary Cohn)

ऐसे कुछ अधिकारी, जिन्होंने अपने पद से दे दिया इस्तीफा
डोनाल्ड ट्रम्प के शीर्ष आर्थिक सलाहकार थे गैरी कॉन
(फोटो: फेसबुक)
  • पद- नेशनल इकनॉमिक काउंसिल के डायरेक्टर और शीर्ष आर्थिक सलाहकार
  • कार्यकाल- 20 जनवरी 2017 से 6 मार्च 2018 (411 दिन)

डोनाल्ड ट्रम्प के पूर्व शीर्ष आर्थिक सलाहकार गैरी कॉन ने कुछ टैक्स नीतियों पर सहमत न होने की वजह से इस्तीफा दे दिया था. ट्रंप प्रशासन स्टील और एल्यूमिनियम उत्पादों के आयात पर शुल्क लगाने के पक्ष में था, जबकि गैरी कॉन इस योजना से सहमत नहीं थे.

होप हिक्स (Hope Hicks)

ऐसे कुछ अधिकारी, जिन्होंने अपने पद से दे दिया इस्तीफा
होप हिक्स डोनाल्ड ट्रंप की पुरानी करीबी सहयोगी में से एक हैं
(फोटो: फेसबुक)
  • पद- कम्यूनिकेशन डायरेक्टर
  • कार्यकाल- 20 जनवरी 2017 से 28 फरवरी 2018 (405 दिन)

डोनाल्ड ट्रंप की पुरानी करीबी सहयोगी होप हिक्स ने 28 फरवरी 2018 को अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया. हिक्स ने 'हाउस इंटेलिजेंस कमेटी' के साथ बातचीत के दिन बाद अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया. कमेटी ने साल 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के आरोप में हिक्स से पूछताछ की थी.

पूछताछ में हिक्स ने कहा था कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें कभी भी किसी तरह के झूठ बोलने की जरूरत नहीं पड़ी.

0

रोब पोर्टर (Rob Porter)

ऐसे कुछ अधिकारी, जिन्होंने अपने पद से दे दिया इस्तीफा
रोब पोर्टर ने खुद पर घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था.
(फोटो: फेसबुक)
  • पद- व्हाइट हाउस स्टाफ सेक्रेटरी
  • कार्यकाल- 20 जनवरी 2017 से 7 फरवरी 2018 (384 दिन)

रोब पोर्टर ने अपनी दो पूर्व पत्नियों से घरेलू हिंसा के कई आरोपों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि पोर्टर ने इन आरोपों से इनकार कर दिया था.

ओमारोसा मैनिगॉल्ट न्यूमैन (Omarosa Manigault-Newman)

ऐसे कुछ अधिकारी, जिन्होंने अपने पद से दे दिया इस्तीफा
मैनिगॉल्ट अमेरिका में टीवी रियेलिटी कार्यक्रमों के लिए मशहूर हैं
(फोटो: फेसबुक)
  • पद- व्हाइट हाउस सार्वजनिक संपर्क कार्यालय की संचार निदेशक
  • कार्यकाल- 20 जनवरी 2017 से 13 दिसंबर 2017 (366 दिन)

मैनिगॉल्ट साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान में काफी एक्टिव रही थीं. इसके अलावा मैनिगॉल्ट साल 2008 में एक अमेरिकी शो ‘द सेलेब्रिटी अप्रेंटिस’ का हिस्सा भी बन चुकी हैं. इस शो की मेजबानी ट्रंप ने ही की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिना पॉवेल (Dina Powell)

ऐसे कुछ अधिकारी, जिन्होंने अपने पद से दे दिया इस्तीफा
डिना पॉवेल ने मध्य पूर्व में अमेरिकी कूटनीतिक प्रयासों में अहम भूमिका निभाई है  
(फोटो: फेसबुक)
  • पद- उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
  • कार्यकाल- 20 जनवरी 2017 से 12 जनवरी 2018 (358 दिन)

डिना पॉवेल ने आठ दिसंबर 2017 को अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था, लेकिन 12 जनवरी 2018 तक अपने पद पर बनी रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉम प्राइस (Tom Price)

ऐसे कुछ अधिकारी, जिन्होंने अपने पद से दे दिया इस्तीफा
विवादों में घिरे अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री टॉम प्राइस ने दिया इस्तीफा
(फोटो: फेसबुक)
  • पद- स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव
  • कार्यकाल- 10 फरवरी 2017 से 29 सितंबर 2017

अमेरिका के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टॉम प्राइस पर आधिकारिक यात्राओं के लिए महंगे निजी विमान के इस्तेमाल का आरोप लगा था.

सेबेस्टियन गोरका (Sebastian Gorka)

ऐसे कुछ अधिकारी, जिन्होंने अपने पद से दे दिया इस्तीफा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद सलाहकार सेबेस्टियन गोरका अब व्हाइट हाउस के लिए काम नहीं करते हैं
(फोटो: फेसबुक)
  • पद- उप राष्ट्रीय सलाहकार
  • कार्यकाल- 30 जनवरी 2017 से 25 अगस्त 2017 (208 दिन)

सेबेस्टियन गोरका राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी दल के डिप्टी सलाहकार थे. इन्होंने ट्रंप के चुनावी अभियान के दौरान भुगतान नीति सलाहकार के रूप में भी काम किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंथनी सारामुची (Anthony Scaramucci)

ऐसे कुछ अधिकारी, जिन्होंने अपने पद से दे दिया इस्तीफा
एंथोनी सारामुची महज छह दिन ही अपने पद पर बने रहे थे
(फोटो: फेसबुक)
  • पद- व्हाइट हाउस कम्युनिकेशन डायरेक्टर
  • कार्यकाल- 26 जुलाई 2017 से 31 जुलाई 2017 (6 दिन)

एंथोनी सारामुची ने पूर्व व्हाइट हाउस सलाहकारों के खिलाफ तीखी टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी.

रीयंस पेरिबस (Reince Priebus)

ऐसे कुछ अधिकारी, जिन्होंने अपने पद से दे दिया इस्तीफा
ट्रंप के चीफ ऑफ स्टाफ रीयंस पेरिबस ने खुद ही पद छोड़ दिया था
(फोटो: फेसबुक)
  • पद- व्हाइट हाउस स्टाफ के चीफ
  • कार्यकाल- 20 जनवरी 2017 से 28 जुलाई 2017 (190 दिन)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीन स्पाइसर (Sean Spicer)

ऐसे कुछ अधिकारी, जिन्होंने अपने पद से दे दिया इस्तीफा
सीन स्पाइसर ने ट्रंप के फैसले के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया
(फोटो: फेसबुक)
  • पद- व्हाइट हाउस प्रेस सचिव
  • कार्यकाल- 20 जनवरी 2017 से 21 जुलाई 2017 (183 दिन)

सीन स्पाइसर व्हाइट हाउस के नए संचार निदेशक से सहमत नहीं थे. इस वजह से इन्होंने व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव पद से इस्तीफा दे दिया.

माइक डूबके (Mike Dubke)

ऐसे कुछ अधिकारी, जिन्होंने अपने पद से दे दिया इस्तीफा
व्हाइट हाउस के संचार निदेशक पद से माइक डूबके का इस्तीफा
(फोटो: फेसबुक)
  • पद- व्हाइट हाउस के संचार निदेशक
  • कार्यकाल- 6 मार्च 2017 से 18 मई 2017 (74 दिन)

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पहली विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले ही माइक डूबके ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेम्स कोमे (James Comey)

ऐसे कुछ अधिकारी, जिन्होंने अपने पद से दे दिया इस्तीफा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई के निदेशक जेम्स कम्य को निकाल दिया था
(फोटो: फेसबुक)
  • पद- एफबीआई डायरेक्टर
  • कार्यकाल- 4 सितंबर 2013 से 8 मई 2017 (1344 दिन)

जेम्स कोमे ने राष्ट्रपति उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के एक निजी ई-मेल सर्वर का इस्तेमाल करते हुए जांच की थी. अपने पद का गलत इस्तेमाल करने के आरोप के चलते एफबीआई डायरेक्टर जेम्स कम्य को अपना पद खोना पड़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×