ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका का सीरिया पर हमला, फ्रांस और ब्रिटेन ने भी दिया साथ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने केमिकल हमले के बाद दी थी सैन्य कार्रवाई करने की चेतावनी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया के खिलाफ मिसाइल से हवाई हमले करने की अनुमति दे दी है. उन्होंने देश के नाम अपने एक संदेश में कहा, "फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम की सेनाओं के साथ एक सशस्त्र ऑपरेशन चल रहा है. हम दोनों का शुक्रिया करते हैं." मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास धमाकों की आवाजें भी सुनी गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने संकेत दिए कि ये हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक सीरिया सरकार केमिकल हमले बंद नहीं कर देता.

पेंटागन के मुताबिक, ये हवाई हमले सीरिया के केमिकल हथियारों के तीन भंडारगृहों को निशाना बनाकर किए गए. इसमें दमिश्क के पास वैज्ञानिक शोध अनुसंधान इकाई शामिल है, जहां केमिकल हथियारों का कथित तौर पर उत्पादन होता है. होम्स के पास रासायनिक हथियार भंडारण इकाई और होम्स शहर के अहम सैन्य ठिकाने, जहां रासायनिक हथियारों से जुड़ी सामग्री रखी जाती है.

सीरियन ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक, जिन-जिन स्थानों को निशाना बनाकर हमले किए गए, उनमें सीरियाई सेना की चौथी टुकड़ी और रिपब्लिकन गार्ड भी शामिल हैं.

सीरिया के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, देश की वायुसेना इस अमेरिकी हमले का मुस्तैदी से जवाब दे रही हैं. इस दौरान मिसाइलें दागे जाने के वीडियो भी दिखाए जाने लगे.

हालांकि, अब तक ये साफ नहीं है कि इससे नुकसान हुआ है या नहीं. ऐसी खबर है कि अब तक सीरिया वायुरक्षाबलों ने 13 मिसाइलें दागी हैं.

ये हमला पिछले हफ्ते सीरियाई के डौमा जिले में हुए कथित कैमिकल हमले की प्रतिक्रिया बताया जा रहा है.

पिछले हफ्ते सीरिया के डौमा में केमिकल हमला हुआ था, जिसकी चपेट में करीब 500 लोग आए थे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस केमिकल हमले का आरोप रूस, ईरान और सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद पर लगाया था. इसके बाद अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.

सीरिया सरकार ने इन आरोपों से इनकार किया और इन्हें विद्रोहियों की मनगढ़ंत कहानी बताया था.

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×