ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक बार फिर महाभियोग की तैयारी

ट्रंप का कार्यकाल अब महज 12 दिन का ही बचा है लेकिन उन्होंने अपनी किरकिरी कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल अब महज 12 दिन का ही बचा है लेकिन उन्होंने अपनी किरकिरी कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 6 जनवरी को कैपिटल हिल में ट्रंप समर्थकों की हिंसा के बाद उनपर महाभियोग की तैयारी भी शुरू हो गई है. शुक्रवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी, वो कुछ रिपब्लिकंस का भी साथ जुटाने की कोशिश में हैं. लोकतंत्र के खिलाफ जिस तरह की हरकत ट्रंप समर्थकों की तरफ से की गई है, उसके बाद ट्रंप की ही पार्टी के कई बड़े नेता खुले तौर पर उनके खिलाफ बोलते नजर आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपराष्ट्रपति से की जा रही मांग

डेमोक्रेट्स की तरफ से कहा जा रहा है कि अगर उपराष्ट्रपति माइक पेंस 25वें संशोधन का इस्तेमाल कर ट्रंप को उनके पद से बर्खास्त नहीं करते तो डेमोक्रेट्स अगले हफ्ते महाभियोग लाने की तैयारी में हैं. स्पीकर नैन्सी पेलोसी दूसरे डेमोक्रेट्स से महाभियोग पर चल रही कोशिशों का जायजा लेंगी.

बता दें कि 25वां संशोधन उपराष्ट्रपति और कैबिनेट के बहुमत को यह शक्ति देता है कि अगर राष्ट्रपति अपने पद के अधिकारों और कर्तव्यों के निर्वहन में अक्षम पाए जाते हैं तो वे उन्हें हटा सकते हैं. साल 1967 में संशोधन के आने के बाद से अबतक इसका उपयोग नहीं हो सका है

इससे पहले गुरुवार को पेलोसी और सीनेट डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चक शूमर ने कहा था कि ट्रंप अपने पद पर बने रहने के लिए बचे हुए दिनों में देश के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं और मंत्रिमंडल को संविधान में आह्वान करते हुए उन्हें राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने के लिए अयोग्य घोषित करते हुए उन्हें बाहर कर देना चाहिए. प्रतिनिधि सभा के एक रिपब्लिकन सदस्य एडम किंजिंगर ने भी ट्रंप को पद से हटाने का आह्वान किया.

बाइडेन के शपथ ग्रहण में हिस्सा नहीं लेंगे ट्रंप

इस बीच ट्रंप ने कहा है कि वो जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. ट्विटर के जरिए उन्होंने ये ऐलान किया है कि 20 जनवरी को होने जा रहे इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×