ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो साल के दबाव के बाद पकड़ा गया हाफिज सईद: डोनाल्ड ट्रंप

आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद पाकिस्तान में सलाखों के भीतर है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद पाकिस्तान में सलाखों के भीतर है. मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा है कि 10 साल की तलाश के बाद आखिरकार सईद गिरफ्तार हो ही गया.

दस साल की तलाश के बाद आखिर मुंबई आतंकवादी हमलों का कथित मास्टरमाइंड पाकिस्तान में गिरफ्तार हो गया. इसके लिए दो साल से पाकिस्तान पर जबरदस्त दबाव डाला गया था.
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट में लिखा है कि 2 साल से पाकिस्तान पर हाफिज सईद की गिरफ्तारी के लिए जबरदस्त दबाव डाला जा रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा हमले के बाद दबाव बढ़ता गया

हाफिज सईद पुलवामा हमलों का भी मास्टरमाइंड है. हमले के बाद चारों तरफ से घिरे पाकिस्तान ने आतंकियों और उनके संगठनों पर कार्रवाई शुरू कर दी थी. जिसके बाद भारत की तरफ से बनाए गए दबाव के चलते हाफिज सईद पर भी कार्रवाई हुई थी. पाकिस्तान ने मार्च 2019 में आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा को बैन कर दिया था.

पाकिस्तान ने हाफिज सईद के संगठन और उसके फाउंडेशन को बैन करने के ठीक बाद एक और बड़ी कार्रवाई की थी. खबर आई थी कि पाकिस्तान ने हाफिज सईद के कई ठिकानों को अपने कब्जे में ले लिया है. पाकिस्तान सरकार की तरफ से कहा गया था कि सरकार ने आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और उसी के फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन के हेडक्वॉर्टर को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके अलावा जमात-उद-दावा की लाहौर में मौजूद मस्जिद और मदरसे को भी सरकार ने अपने कंट्रोल में लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×