ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-चीन तनाव पर बोले ट्रंप- दोनों देशों से बात कर रहा अमेरिका

भारत और चीन के बीच तनाव पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका, भारत और चीन से बात कर रहा है क्योंकि दोनों के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ट्रंप ने कहा, ‘’यह काफी मुश्किल परिस्थिति है. हम भारत से बात कर रहे हैं. हम चीन से बात कर रहे हैं. उनके सामने वहां बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.’’

इसके साथ ही ट्रंप ने कहा, ''उनके बीच टकराव है. हम देखेंगे कि क्या होता है. हम कोशिश करेंगे और उनकी मदद करेंगे.''

बता दें कि भारत और चीन के बीच हालिया तनाव शुरू होने के बाद पिछले महीने ट्रंप ने इस मामले में मध्यस्थता करने की पेशकश की थी. उन्होंने कहा था, ''हमने भारत और चीन दोनों को सूचित किया है कि अमेरिका उनके इस समय जोर पकड़ रहे सीमा विवाद में मध्यस्थता करने के लिए तैयार, इच्छुक और सक्षम है.’’

भारत और चीन के बीच हालिया तनाव की बात करें तो पूर्वी लद्दाख में 5 मई की शाम चीन और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी जो अगले दिन भी जारी रही, जिसके बाद दोनों पक्ष अलग हुए. हालांकि, गतिरोध जारी रहा.

इसी तरह की घटना उत्तरी सिक्किम में नाकू ला दर्रे के पास 9 मई को भी हुई जिसमें भारत और चीन के सैनिक आपस में भिड़ गए. इसके बाद 15-16 जून की रात दोनों देशों के बीच गलवानी घाटी में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक कर्नल सहित भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय सेना के हवाले से बताया कि झड़प में दोनों पक्षों से (अधिकारी/जवान) हताहत हुए हैं.

गलवान मामले पर भारत ने कहा कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प क्षेत्र में यथास्थिति को एकतरफा तरीके से बदलने की चीनी पक्ष की कोशिश के चलते हुई. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पहले शीर्ष स्तर पर जो सहमति बनी थी, अगर चीनी पक्ष ने गंभीरता से उसका पालन किया होता तो दोनों पक्षों की ओर जो हताहत हुए हैं उनसे बचा जा सकता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×