ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने सुषमा से कहा,मुझे भारत से प्यार, मोदी को कहना मेरा सलाम

नशीले पदार्थों के प्रतिरोध पर हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति ने की थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संयुक्त राष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान ट्रंप और सुषमा ने एक दूसरे का हाल चाल पूछा. वहीं ट्रंप ने सुषमा से कहा कि मुझे भारत से प्यार है, मेरे दोस्त पीएम मोदी को मेरा सलाम कहिएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नशीले पदार्थों के प्रतिरोध पर हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति ने की थी. कार्यक्रम के खत्म होने के बाद ट्रंप के मंच से उतरने पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने सुषमा को गले लगाया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उन्हें मिलाया.
नशीले पदार्थों के प्रतिरोध पर हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति ने की थी.

सुषमा-ट्रंप मुलाकात

भारतीय राजनयिक सूत्रों ने बताया कि सुषमा ने जब डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुभकामनाएं लेकर आई हैं, तब ट्रंप ने कहा- ‘मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र पीएम मोदी को मेरा सलाम बोलिएगा.

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की जब भी मुलाकात होती है, दोनों बड़े गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से मिलते हैं. कई मौकों पर दोनों एक दूसरे की तारीफ भी कर चुके हैं. सुषमा से मिलते ही ट्रंप को पीएम मोदी की याद आई और उनके लिए उन्होंने संदेश भिजवाया.

ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात, ट्रंप ने की मोदी की तारीफ

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र में कई देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान कारोबार, निवेश जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी हुई. सुषमा ने सोमवार कोलंबिया के विदेश मंत्री कार्लोस होम्स ट्रूजिलो, स्पेन के विदेश मंत्री जोसेफ बोरेल, नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ज्ञवाली, मोरक्को के नासीर बोरिता, यूरोपीय संघ में विदेश मामलों के उच्च प्रतिनिधि फेडेरिया मोघेरिनी, लिकटेंस्टाइन के विदेश मंत्री ऑरेलिया फ्रिक से मुलाकात की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×