ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पूरी तरह बंद करने की धमकी दी

अमेरिका मेक्सिको दिवार को लेकर क्या है ट्रंप की चेतावनी?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा की दीवार को पूरी तरह बंद करने की धमकी दी है. सांसदों द्वारा आर्थिक सहायता की उनकी मांग को खारिज किए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने यह धमकी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अगर विरोध कर रहे डेमोक्रेट सांसद दीवार पूरी करने और बेतुके आव्रजन कानूनों को बदलने के लिए हमें भुगतान नहीं करते (जिसका बोझ हमारे देश को उठाना पड़ रहा है) तो हमें दक्षिणी सीमा को मजबूरन पूरी तरह से बंद करना पड़ेगा.”

बता दें कि रिपब्लिकन नेता की यह चेतावनी ऐसे वक्त में आई है, जब संघीय सरकार का कामकाज आंशिक रूप से ठप है. हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कामकाज अगले हफ्ते भी ठप रहेगा. सांसद गुरुवार को भी अमेरिका-मेक्सिको सीमा दीवार के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग को लेकर पैदा हुए गतिरोध को हल करने में नाकाम रहे, जिसके बाद यह संकट और गहरा गया है.

दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े हैं. एक तरफ डेमोक्रेटों ने प्रोजेक्ट के लिए पांच अरब डॉलर देने से इनकार कर दिया है, दूसरी तरफ अपने शासनकाल में सख्त आव्रजन नीतियों को केंद्र में रखने वाले राष्ट्रपति भी अपने रुख पर अड़े हैं.

डोनाल्ड ट्रंप लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि जब तक उन्हें जरूरी रकम नहीं मिलेगी, तब तक वह सरकार को बजट नहीं देंगे. क्रिसमस की छुट्टी के बाद सीनेट की बैठक में अगले बुधवार को बजट पर चर्चा करने का फैसला किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×