ADVERTISEMENTREMOVE AD

Biden Vs Trump: कौन जीत रहा राष्ट्रपति चुनाव, क्या कहते हैं सर्वे?

बाइडेन और ट्रंप के जीतने की संभावना कितनी-कितनी?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इस चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों ही उम्मीदवार चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाते दिख रहे हैं, लेकिन प्रमुख नेशनल ओपिनियन पोल्स में बाइडेन का पलड़ा भारी दिख रहा है. मगर अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, इस वक्त यह अनुमान लगाने के लिए कई पहलुओं को ध्यान में रखना होगा. चलिए एक-एक कर हर अहम पहलू के जरिए देखने की कोशिश करते हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और बाइडेन की मौजूदा स्थिति क्या है?

नेशनल पोल्स में बाइडेन और ट्रंप की क्या स्थिति है?

सबसे पहले नेशनल पोल्स की बात करते हैं. रियल क्लियर पॉलिटिक्स के 15 अक्टूबर के नेशनल पोल एवरेज के मुताबिक, बाइडेन को 51.7 फीसदी समर्थन हासिल है, वहीं ट्रंप के लिए यह आंकड़ा 42.3 फीसदी है. ये आंकड़े 10 प्रमुख नेशनल पोल्स का औसत निकालकर सामने आए हैं.

वहीं फाइव थर्टी ऐट वेबसाइट पर दिए गए नेशनल पोल एवरेज के मुताबिक, बाइडेन को 52.4 फीसदी समर्थन हासिल है, जबकि ट्रंप के पास 41.9 फीसदी समर्थन है.

नेशनल पोल्स से देश के मूड की झलक दिखती है, मगर ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर किसी राष्ट्रपति उम्मीदवार के पास नेशनल पोल्स में लगातार बढ़त रहे तो उसका चुना जाना तय होगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पूरे देश में जनता के वोट यानी पॉपुलर वोट से ज्यादा अहमियत इलेक्टोरल वोट की होती है क्योंकि अब तक 5 चुनावों में ऐसा देखने को मिला है कि कोई उम्मीदवार पॉपुलर वोट में जीत गया हो, लेकिन वह इलेक्टोरल वोट में हारने की वजह से राष्ट्रपति चुनाव हार गया. अगर आपके मन में सवाल उठ रहा है कि इलेक्टोरल वोट के आधार पर राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है तो उसे समझने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं:

इलेक्टोरल वोट की अहमियत को पिछले राष्ट्रपति चुनाव से भी समझा जा सकता है. जब वोटिंग से ठीक पहले तक नेशनल पोल्स में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन बढ़त बनाए हुए थीं, यह बढ़त नतीजे में भी बदली जब हिलेरी को ट्रंप से ज्यादा पॉपुलर वोट मिले, मगर वह इलेक्टोरल वोट में पिछड़ने की वजह से राष्ट्रपति चुनाव हार गईं.

0

इलेक्टोरल वोट को लेकर कहां खड़े हैं ट्रंप और बाइडेन?

अमेरिका में किसी भी उम्मीदवार को राष्ट्रपति बनने के लिए कुल 538 इलेक्टोरल वोट में से कम से कम 270 इलेक्टोरल वोट हासिल करने होते हैं.

बार चार्ट में ‘भारी संभावना’ से लेकर ‘टॉस अप्स’ तक जो अलग-अलग कैटिगरी दी गई हैं, वो किसी उम्मीदवार के लिए किसी राज्य के इलेक्टोरल वोट जीतने की अलग-अलग संभावनाओं पर आधारित हैं. ‘भारी संभावना’ वाली कैटिगरी में कैलिफॉर्निया जैसे राज्य हैं, जहां बाइडेन को ट्रंप पर 31.7 प्वाइंट की बढ़त हासिल है.

यहां जिस टर्म ‘टॉस अप्स’ का इस्तेमाल किया गया है, वो दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर को दर्शाती है.

197 इलेक्टोरल वोट ‘टॉस अप्स’ कैटेगरी में हैं. यहां अगर एक उम्मीदवार को दूसरे पर बढ़त हासिल भी है, तो वो इतनी कम है कि वोटिंग होते-होते उसके बदलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. फ्लोरिडा जैसा राज्य इस कैटिगरी में आता है, जहां बाइडेन को ट्रंप पर महज 2.7 प्वाइंट की बढ़त हासिल है.

अमेरिका के ऐसे राज्य जहां दोनों उम्मीदवारों के जीतने की संभावना हो और ‘टॉस अप्स’ कैटिगरी लागू होती हो, उन्हें ‘बैटलग्राउंड स्टेट’ कहा जाता है. आम तौर पर उम्मीदवार अपने चुनावी अभियान की काफी ऊर्जा ऐसे ही राज्यों में खपाते दिखते हैं.

बैटलग्राउंड स्टेट्स में भी ट्रंप पर भारी बाइडेन

बाइडेन और ट्रंप के जीतने की संभावना कितनी-कितनी?

बाइडेन और ट्रंप के जीतने की संभावना कितनी-कितनी?

31 अगस्त को इसी बेवसाइट के अनुमान के मुताबिक, बाइडेन के जीतने की संभावना 67 फीसदी थी, जबकि ट्रंप के जीतने की संभावना 32 फीसदी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×