ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप बोले-वुहान के अलावा चीन के शहरों में क्यों नहीं फैला कोरोना?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस जैसी महामारी के बाद दुनिया के दो बड़े देश चीन और अमेरिका आमने-सामने हैं. अब एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. हालांकि इस बार ट्रंप ने चीन के साथ काम करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि हम दुनिया के साथ काम करते हैं और चीन के साथ भी करेंगे. लेकिन जो कुछ भी हुआ है वो दोबारा नहीं होना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने चीन को बताया कि उसने कोरोना मामले को लेकर कई गलतियां की हैं, जिन्हें उसे आगे दोहराना नहीं चाहिए. ट्रंप ने चीन को लेकर कहा,

“चीन ने अमेरिका का काफी फायदा उठाया. हमने चीन को दोबारा खड़ा करने में मदद की, हमने उसे एक साल में 500 बिलियन डॉलर दिए. वो लोग कितने बेवकूफ हैं जो चीन और बाकी देशों के साथ हमारे देश को रिप्रजेंट करते हैं.”
डोनाल्ड ट्रंप

वुहान के बाहर चीन में क्यों नहीं फैला कोरोना

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वो सवाल उठाया, जिसे कई और लोग भी उठा चुके हैं. ट्रंप ने चीन से पूछा कि अगर वायरस था तो ये वुहान शहर के अलावा चीन के बाकी शहरों में क्यों नहीं फैला? उन्होंने कहा,

"कोरोना वायरस चीन की तरफ से दिया गया एक तोहफा है. जो अच्छा नहीं है, उन्हें इसके शुरू होने पर ही इसे रोक लेना चाहिए था. ये एक काफी बुरा तोहफा है. वुहान शहर जहां से कोरोना की शुरुआत हुई वहां इससे काफी परेशानी हुई, लेकिन इसका असर चीन के अन्य इलाकों पर नहीं हुआ. आखिर कैसे?"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×