ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter blue Tick Verification 3 रंगों में, मस्क ने कहा- अकाउंट भी मैन्युअली चेक

"पर्सनल अकाउंट के लिए ब्लू, सरकारी के लिए ग्रे और कंपनियों के लिए गोल्ड टिक होगा"

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि ट्विटर वेरिफिकेशन (Twitter blue Tick Verification) अगले हफ्ते पर्सनल एकाउंट्स, सरकारी एकाउंट्स और कंपनियों के लिए कलर कोडेड कैटेगरी के साथ वापस आ जाएगा.

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर अगले हफ्ते शुक्रवार को एक नई सेवा शुरू करेगा. एलन मस्क ने 7.99 डॉलर का भुगतान करने वाले एकाउंट्स को ब्लू टिक देने वाली प्रक्रिया को रोक दिया था. इस तरह ब्लू टिक देने की वजह से एक महीने में नकली ट्विटर अकाउंट्स की बाढ़ आ गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलन मस्क ने कहा कि नई प्रणाली के तहत वेरिफाइड खातों में पर्सनल अकाउंट के लिए ब्लू टिक या चेकमार्क, सरकारी के लिए एक ग्रे टिक और कंपनियों के लिए एक गोल्ड टिक होगा.

मस्क ने यह भी कहा कि सभी वेरिफाइड एकाउंट्स "मैन्युअल रूप से प्रमाणित" होंगे. उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या किसी नए चेकमार्क के लिए कोई शुल्क होगा, जैसा कि पिछले वेरिफिकेशन प्रोसेस के तहत था.

"पर्सनल अकाउंट के लिए ब्लू, सरकारी के लिए ग्रे और कंपनियों के लिए गोल्ड टिक होगा"

Elon Musk का ऐलान- नए ब्लू, गोल्ड और ग्रे ट्विटर टिक लॉन्च करेंगे

(फोटो- Twitter) 

400,000 से अधिक ट्विटर एकाउंट्स में वर्तमान में ब्लू टिक हैं, जो उन्हें एक वेरिफाइड सोर्स के रूप में चिह्नित करते हैं और आमतौर पर प्रमुख खातों जैसे मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, पत्रकारों, सरकारी विभागों और प्रमुख निगमों से संबंधित होते हैं.

मस्क ने कहा कि नया ब्लू टिक सभी व्यक्तियों के लिए होगा, "सेलिब्रिटी हो या नहीं", और यह कि व्यक्तियों के पास एक मीडियम "छोटा" लोगो हो सकता है जो यह सत्यापित करता है कि वे एक संगठन से संबंधित हैं, यदि वह संगठन उन्हें वेरीफाई करता है. उन्होंने कहा कि वह अगले हफ्ते इसकी ज्यादा जानकारी देंगे.

एलन मस्क ने स्वीकार किया है कि प्रतिबंधित खातों और ट्विटर पर कंटेंट को मॉडरेट करने की उनकी योजनाओं के बारे में चिंताओं के बीच ट्विटर को विज्ञापन राजस्व में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×