ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलन मस्क ने पूर्व पत्नी को कहा, "अगर तुम कर्मचारी होती, तो तुम्हें नौकरी से निकाल देता"

Elon Musk और उनकी पहली पत्नी जस्टिन मस्क के बीच साल 2008 में तलाक हो गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एलन मस्क (Elon Musk) की पहली पत्नी जस्टिन मस्क ने साल 2010 में तलाक के समय एक लेख लिखा था. इस लेख ने एकबार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हाल ही में जस्टिन मस्क ने अपनी बायोग्राफी लॉन्च की है, जिसके बाद से यह लेख एकबार फिर सुर्खियों में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों टूटा एलन मस्का का रिश्ता? 

लेखिका और पांच बेटों की मां जस्टिन मस्क ने फेमस मैगजीन मैरी क्लेयर में यह लेख लिखा था. इसमें उन्होंने अपनी शादी का जिक्र करते हुए वो सारी बातें बताई थीं कि कैसे उनके रिश्ते में धीरे-धीरे कड़वाहट आ गई थी. इस आर्टिकल में उन्होंने अपनी शादी के पहले दिन मिली "चेतावनी संकेतों" का भी जिक्र किया था.

जस्टिन मस्क ने आर्टिकल में लिखा था, "जब हम अपनी शादी के रिसेप्शन में डांस कर रहे थें, तो एलन ने मुझसे कहा, 'मैं इस रिश्ते में अल्फा हूं." उस वक्त मैंने उसकी बातों को नॉर्मली लिया. बाद में मुझे पता चला कि वो यह बात सीरीयसली बोल रहा था.

"वह दक्षिण अफ्रीका के पुरुष-प्रधान संस्कृति में पला-बढ़ा है. कॉम्पटीशन करने और हावी होने की इच्छा ने उसे व्यवसाय में इतना सफल बना दिया था कि वह घर आकर भी उसी तरह से व्यवहार करता था."

पूर्व पत्नी के साथ एलन का व्यवहार

मिसेज मस्क ने एलन मस्क के व्यवहार के बारे में बात करते हुए कहा था कि बॉसी नेचर और हमारे बीच जो आर्थिक असुंतलन था उसकी वजह से हमारे रिश्ते में शादी के कुछ महीने बाद ही काफी सारे बदलाव आने लगे थे. एलन अपने हर फैसले को मुझपर थोपा करता था. वो मेरे किसी भी फैसले को खारिज कर देता था. वह लगातार उन तरीकों पर कमेंट किया करता था, जिनमें उसे मुझमें कमी नजर आती थी. मैंने उससे बार-बार कहा था, "मैं तुम्हारी पत्नी हूं, कर्मचारी नहीं."

Elon Musk और उनकी पहली पत्नी जस्टिन मस्क के बीच साल 2008 में तलाक हो गया था.

एलन मस्क

(फोटो- आईएएनएस)

इसपर मस्क ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, "अगर तुम मेरी कर्मचारी होती तो, मैं तुम्हें नौकरी से निकाल देता."

मिसेज मस्क ने इस आर्टिकल में बताया है कि कैसे एलन मस्क उन्हें अपने बालों को व्हाइट कलर से रंगने के लिए दवाब बनाया करते थे. मिसेज मस्क ने बताया कि उनके पहले बेटे नेवादा की मृत्यु के बाद से दोनों के रिश्ते में तनाव आने लगे थे. इसके बाद मिसेज मस्क ने एक जुड़वा और तीन बच्चों को जन्म दिया. हालांकि दोनों के रिश्ते में कोई सकारात्मक बदलाव नहीं आया.

पहले बच्चे की मौत के बाद मिसेज मस्क डिप्रेशन में चली गई थीं. अपनी हालत का जिक्र करते हुए जस्टिन मस्क ने लेख में लिखा है, "नेवादा की मौत की वजह से मैं लंबे समय के लिए डिप्रेशन में चली गई थी और काफी व्याकुल व्यवहार करती थी. अगर हमारी नैनी को मेरी हालत का पता नहीं चलता, तो मैं आज भी उस परिस्थिति का सामना कर रही होती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2008 में तलाक

टेस्‍ला, एक्‍स और स्‍पेसएक्‍स जैसी कंपनियों के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्‍क और उनकी पूर्व पत्नी जस्टिन मस्क का साल 2008 में तलाक हो गया था. एलन मस्क ने मीडिया चैनल पेज सिक्स से अपने तलाक के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने जस्टिन को "80 मिलियन डॉलर की कर-पूर्व आय के बराबर" समझौते की पेशकश की थी. लेकिन उनकी पत्नी ने इसे लेने से इनकार कर दिया था. वह उनके बच्चों के लिए सभी खर्चों के साथ-साथ 20,000 डॉलर का भुगतान भी करते हैं. साथ ही उन्होंने अपनी फैमिली को बेल एयर में फैमिली होम भी दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×