ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूरोप में बाढ़ से 183 की मौत, अकेले जर्मनी में 156 लोगों ने गंवाई जान

अकेले राइनलैंड-पैलेटिनेट राज्य में पुलिस ने 110 लोगों की मौत की सूचना दी है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जर्मनी (Germany) में विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है. पुलिस ने रविवार सुबह जानकारी दी कि पश्चिमी यूरोप (Europe) में आपदा से कम से कम 183 लोगों की मौत हुई है. पश्चिमी जर्मनी में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से अकेले राइनलैंड-पैलेटिनेट राज्य में पुलिस ने 110 लोगों की मौत की सूचना दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रिया में, साल्जबर्ग और टायरॉल क्षेत्रों में फायरफाइटर्स हाई अलर्ट पर थे, जबकि ऐतिहासिक शहर हैलेन पानी के नीचे था.

चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने ट्विटर पर कहा, "दुर्भाग्य से ऑस्ट्रिया में कई जगहों पर भारी बारिश और तूफान से भारी नुकसान हो रहा है."

पूर्व में, जर्मनी और चेक गणराज्य के बीच की सीमा पर सैक्सोनी क्षेत्र में, शनिवार की रात नदियों में भी वृद्धि हुई, जिससे नुकसान हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×