ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी बोले, "डॉलर की जगह ले लेगा बिटकॉइन"

जैक डोर्सी लगभग 5 साल से लगातार बिटकॉइन में निवेश कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ग्रैमी अवार्ड जीत चुके रैपर कार्डी बी (Cardi B) के साथ ट्विटर (Twitter) पर चल रही बातचीत के दौरान आज 21 दिसंबर को ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने कहा कि बिटकॉइन अमेरिकी डॉलर की जगह ले लेगा. कार्डी बी ने ट्विटर पर पूछा कि क्या क्रिप्टो अमेरिकी करेंसी की जगह लेगा, जिस पर डोरसी ने जवाब दिया, "हां, बिटकॉइन ऐसा करेगा. "

जैक डोर्सी ने पिछले महीने फिनटेक फर्म ब्लॉक पर ध्यान देने के लिए ट्विटर छोड़ दिया था. जिसे पहले स्क्वायर के नाम से जाना जाता था. जैक डोर्सी की जगह भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ने ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिटकॉइन के बड़े निवेशक है जैक डोर्सी

डॉलर की जगह क्रिप्टोकरेंसी के बारे में कार्डी बी और जैक डोर्सी के बीच ट्विटर पर हुई यह बातचीत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बनी. डॉजकोइन के सह-संस्थापक बिली मार्कस ने एक मीम पोस्ट किया कि कैसे डॉगकोइन अमेरिकी डॉलर की तुलना में ज्यादा स्टेबल है.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार जैक डोर्सी एक बिटकॉइन निवेशक है. क्रिप्टोक्यूरेंसी के लिए उनका प्यार 2017 से शुरू हुआ था. जब उन्होंने बिटकॉइन को 'कॉइन के राजा' के रूप में बताना शुरू किया था.

जब साल 2018 में क्रिप्टो बाजार क्रैश कर गया तो डिजिटल करेंसी कई सालों में अपने सबसे निचले स्तर पर होने के बावजूद जैक डोर्सी ने बड़ी बेफिक्री से बिटकॉइन को भविष्य की विश्व करेंसी बताया था. मार्च 2019 में जैक डोर्सी ने कहा था कि वह बिटकॉइन खरीदने के लिए हर हफ्ते कई हजार डॉलर खर्च करते हैं.

पेमेंट में पारदर्शिता के लिए ब्लॉकचेन तकनीक का समर्थन करते हुए जैक डोर्सी ने हाल ही में अपने डिसेंट्रलाइस्ड बिटकॉइन एक्सचेंज प्रोपोजल - tbDEX का वाइट पेपर जारी किया है. जैक डोर्सी ने निवेशकों को पुष्टि की है कि बिटकॉइन उनकी कंपनी के भविष्य का "बड़ा हिस्सा" होगा.

(न्यूज इनपुट्स-इंडियन एक्सप्रेस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×