ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलहाल फेसबुक पर ट्रंप की वापसी नहीं, बोर्ड ने बरकरार रखा निलंबन

अमेरिकी संसद परिसर में हुई हिंसा के बाद ट्रंप के फेसबुक अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फिलहाल फेसबुक पर वापसी नहीं होगी. इस सोशल मीडिया नेटवर्क के ओवरसाइट बोर्ड ने फेसबुक पर ट्रंप के अकाउंट के निलंबन को बरकरार रखने के पक्ष में राय दी है. 6 जनवरी को अमेरिकी संसद परिसर में हुई हिंसा के बाद ट्रंप के अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था. ट्रंप पर इस घटना के लिए अपने समर्थकों को भड़काने के आरोप लगे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालांकि, बोर्ड को उस तरीके में कमी नजर आई जिसके तहत फेसबुक ने ट्रंप के खिलाफ फैसला लिया था.

बोर्ड ने कहा, “फेसबुक के लिए अनिश्चितकाल निलंबन की मानकविहीन पेनल्टी लगाना उचित नहीं था.” उसने कहा कि फेसबुक के पास 7 जनवरी को लगाए गई “मनमानी पेनल्टी” के खिलाफ फिर से जांच कर कोई और पेनल्टी तय करने के लिए छह महीने का समय है, जिससे “उल्लंघन की गंभीरता और भविष्य में नुकसान की आशंका” दिखती हो.

ओवरसाइट बोर्ड ने कहा कि नई पेनल्टी निश्चित रूप से “स्पष्ट, अनिवार्य और आनुपातिक” और गंभीर उल्लंघनों को लेकर फेसबुक के नियमों के मुताबिक होनी चाहिए.

बोर्ड ने कहा कि फेसबुक अगर ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने का फैसला करता है तो कंपनी को आगे होने वाले उल्लंघनों का तत्काल पता लगाने में सक्षम होना चाहिए. बता दें कि ट्रंप को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर स्थायी रूप से प्रतिबंधित किया जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×