ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक डेटा लीक मामले में ब्रिटिश संसद ने जब्त किए दस्तावेज

फेसबुक ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, वो अपना बचाव पुरजोर तरीके से करते रहेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक पर 7 देशों के पैनल की सुनवाई से पहले ब्रिटेन की संसद ने कंपनी के कई दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. कैंब्रिज एनालिटिका केस से जुड़े डेटा और प्राइवेसी से संबंधित ये दस्तावेज हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इन दस्तावेजों में सीनियर ऑफिशियल के बीच हुई बातचीत के निजी ईमेल और मार्क जकरबर्ग के सहायकों के खुफिया ईमेल शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैंब्रिज एनालिटिका ने गलत तरीके से पांच करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर के प्रोफाइल की जानकारियां लेकर चुनाव नतीजों को प्रभावित किया है. इस मामले पर फेसबुक की दुनियाभर में खूब आलोचना हुई थी. मार्क जकरबर्ग को माफी तक मांगनी पड़ी थी.

जकरबर्ग ने बयान देने से फिर किया इनकार

फेसबुक को इस सप्ताह लंदन में सात देशों के 22 सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय समिति का सामना करना पड़ रहा है. समिति ने मार्क जकरबर्ग से बयान दर्ज कराने के लिए कहा कि वो खुद आएं, मगर जकरबर्ग ने इनकार कर दिया. अब जकरबर्ग की जगह फेसबुक की तरफ से रिचर्ड एलन समिति का सामना करेंगे.

जकरबर्ग का इस्तीफा चाहते हैं फेसबुक के निवेशक

एक जांच के बाद फेसबुक के निवेशकों ने कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जकरबर्ग पर इस्तीफे का दवाब बढ़ा दिया है. जांच में खुलासा हुआ था कि फेसबुक ने राजनीतिक कंसल्टेंसी और पीआर कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट किया है, जो अपने विरोधियों की बुराइयां उजागर करती है.

द गार्जियन में शनिवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक में पर्याप्त हिस्सेदारी वाली ट्रिलियम एसेट मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष जोनस क्रोन ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए जकरबर्ग से बोर्ड के चेयरमैन से पद से उतरने के लिए कहा है.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×