ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया में न्यूज फीड से बैन हटाएगा फेसबुक, सरकार से समझौता

फेसबुक ने मंगलवार को कहा है कि वो ऑस्ट्रेलियाई न्यूज कंटेंट से अपने बैन को हटा लेगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फेसबुक ने मंगलवार को कहा है कि वो ऑस्ट्रेलियाई न्यूज कंटेंट से अपने बैन को हटा लेगा. उसका यह ऐलान तब आया है, जब ऑस्ट्रेलिया की सरकार उस प्रस्तावित कानून में बदलाव के लिए तैयार हो गई, जिसे लेकर बड़ी टेक कंपनियां विरोध जता रही हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फेसबुक ऑस्ट्रेलिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विल एस्टन ने कहा है, ‘’इन बदलावों की वजह से, अब हम आगामी दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लोगों के लिए फेसबुक पर न्यूज फीड को बहाल कर सकते हैं.’’

पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कहा था कि वो एक नए कानून के जरिए यह सुनिश्चित करना चाहती है कि देश के मीडिया बिजनेस को अपनी खबरों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से उचित रकम मिले.

सरकार के इस कदम के खिलाफ फेसबुक ने पिछले हफ्ते गुरुवार को कड़े तेवर दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया में अपने प्लेटफॉर्म से खबरें शेयर करने पर रोक लगा दी थी. वहीं, गूगल ने धमकी दी थी कि वो ऑस्ट्रेलिया में अपने सर्च इंजन को हटा लेगा.

दरअसल, बड़ी टेक कंपनियों को इस बात का डर सता रहा था कि अगर वे आस्ट्रेलिया सरकार के सामने घुटने टेकती हैं तो बाकी देशों में भी उनको ऐसा करना पड़ सकता है.

इस लड़ाई की शुरुआत में, गूगल और फेसबुक ने कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के न्यूज मीडिया बार्गेनिंग कोड के जवाब में राष्ट्रव्यापी पब्लिक रिलेशन्स कैंपेन भी शुरू की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×