ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैपिटल बिल्डिंग हिंसा:फेसबुक,ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को किया लॉक

ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट्स अस्थायी तौर पर लॉक हुए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्विटर और फेसबुक ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट्स को अस्थायी तौर पर लॉक कर दिया. इन सोशल मीडिया कंपनियों ने कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ट्रंप के आधारहीन दावों के चलते यह कार्रवाई की.

ट्विटर ने बताया कि वॉशिंगटन डीसी में हिंसक स्थिति की वजह से उसे ट्रंप के 3 ट्वीट हटाने की जरूरत है. इसके साथ ही ट्विटर ने 12 घंटे के लिए ट्रंप का अकाउंट लॉक कर दिया.

इस मामले पर फेसबुक ने ट्वीट कर बताया कि उसे ट्रंप के पेज से पॉलिसी के उल्लंघन का पता चला है.

फेसबुक ने बताया कि ट्रंप का पेज 24 घंटे के लिए ब्लॉक रहेगा. इसका मतलब यह हुआ कि ट्रंप इस दौरान फेसबुक पर कोई पोस्ट नहीं कर पाएंगे.

एनडीटीवी के मुताबिक, फेसबुक और यूट्यूब ने ट्रंप का एक वीडियो भी हटा दिया है, जिसमें वह राष्ट्रपति चुनाव में धांधली का दावा करते दिख रहे हैं. इंस्टाग्राम ने भी यह वीडियो हटाते हुए ट्रंप के अकाउंट को 24 घंटे के लिए लॉक कर दिया है.

बता दें कि बुधवार को ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प के चलते कैपिटल बिल्डिंग को उस वक्त लॉक करना पड़ा, जब सांसद अंदर थे. यह झड़प तब हुई जब अमेरिकी संसद के दोनों सदन राष्ट्रपति चुनाव के इलेक्टोरल कॉलेज रिजल्ट्स को सर्टिफाई करने के लिए ज्वाइंट सेशन के तहत मिले थे.

पिछले दिनों हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन से हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि ट्रंप लगातार चुनाव में धांधली का दावा करते रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने बुधवार की एक रैली में अपने समर्थकों को कैपिटल बिल्डिंग की तरफ बढ़ने के लिए उकसाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×