ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के हालात पर बोले फाउची-ज्यादा लोगों को लगाएं कोविड वैक्सीन

कोविशील्ड की 2 डोज के बीच अंतर बढ़ाने को अमेरिका ने बताया सही कदम,  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉ एंथनी फाउची ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से भारत में कोरोनावायरस से हालात पर चर्चा की. उन्होंने कहा, "जब आप बहुत मुश्किल स्थिति में होते हैं और जिस तरह से आप भारत में होते हैं, आपकी कोशिश होनी चाहिए कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्दी से जल्दी टीका लगवा सकें.

भारत दुनिया में सबसे बड़ा नहीं तो सबसे अच्छा वैक्सीन उत्पादक है, आपको अपने लोगों के लिए उन संसाधनों का इस्तेमाल करना होगा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में दो वैक्सीन के बीच डोज बढाने के सवाल पर फाउची ने कहा कि जब वैक्सीन की कमी है तो ज्यादा लोगों को कम से कम वैक्सीन की पहली डोज मिले इसके लिए पहली और दूसरी डोज के बीच की अवधि को बढ़ाना सही अप्रोच है. इस देरी से वैक्सीन की प्रभावशीलता पर नकारात्मक असर होने की संभावना नहीं है.

बता दें कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने कोविशिल्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच 12-16 हफ्तों तक का गैप बढ़ाने की सिफारिश की है. वहीं फिलहाल कोविशील्ड की दो डोज के बीच चार से आठ हफ्ते का अंतर दिया जाता है.

रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने, उन्होंने कहा- "मैंने स्पुतनिक के बारे में सुना है. यह काफी प्रभावी लगता है. लगभग 90 फीसदी या उससे भी अधिक प्रभावकारी है."

ये भी पढ़ें- 2 COVID वैक्सीन की खुराक मिलाना सुरक्षित? स्टडी से क्या सामने आया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×