अमेरिका के चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉ एंथनी फाउची ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से भारत में कोरोनावायरस से हालात पर चर्चा की. उन्होंने कहा, "जब आप बहुत मुश्किल स्थिति में होते हैं और जिस तरह से आप भारत में होते हैं, आपकी कोशिश होनी चाहिए कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्दी से जल्दी टीका लगवा सकें.
भारत दुनिया में सबसे बड़ा नहीं तो सबसे अच्छा वैक्सीन उत्पादक है, आपको अपने लोगों के लिए उन संसाधनों का इस्तेमाल करना होगा
भारत में दो वैक्सीन के बीच डोज बढाने के सवाल पर फाउची ने कहा कि जब वैक्सीन की कमी है तो ज्यादा लोगों को कम से कम वैक्सीन की पहली डोज मिले इसके लिए पहली और दूसरी डोज के बीच की अवधि को बढ़ाना सही अप्रोच है. इस देरी से वैक्सीन की प्रभावशीलता पर नकारात्मक असर होने की संभावना नहीं है.
बता दें कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने कोविशिल्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच 12-16 हफ्तों तक का गैप बढ़ाने की सिफारिश की है. वहीं फिलहाल कोविशील्ड की दो डोज के बीच चार से आठ हफ्ते का अंतर दिया जाता है.
रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने, उन्होंने कहा- "मैंने स्पुतनिक के बारे में सुना है. यह काफी प्रभावी लगता है. लगभग 90 फीसदी या उससे भी अधिक प्रभावकारी है."
ये भी पढ़ें- 2 COVID वैक्सीन की खुराक मिलाना सुरक्षित? स्टडी से क्या सामने आया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)